एजुकेशन

Delhi University में एडमिशन का अब भी है मौका, 9 हजार से भी ज्यादा सीटें हैं खाली

DU में अब भी एडमिशन लेने का मौका है। यूनिवर्सिटी के पास लगभग सभी कैटेगरी में 9 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
DU Admission

DU Admission (iStock)

DU Admissions: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातक प्रवेश परीक्षा की सीटें भरने के लिए ऑन द स्पॉट मापअप राउंड (Du Mop-Up Round) की घोषणा की है। इसके तहत बुधवार से ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 12 वीं के मार्क्स के आधार पर प्रवेश होंगे। इससे पहले जब डीयू ने मापअप राउंड की घोषणा की थी तो तब करीब 9543 सीटें ही खाली थीं। मगर अब 349 सीटें ही भरी हैं यानी अभी तक इस राउंड के बाद अब 9 हजार से भी ज्यादा सीटें खाली हैं।

कब और कैसे शुरू होगा प्रोसेस?

लगभग सभी कैटेगरी में सीटें खाली हैं। इनमें विज्ञान और भाषा के विषय की सीटें भर पाना डीयू के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। इस एडमिशन के लिए 23 सितंबर से प्रोसेस शुरू हो जाएगा। छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद डीयू इन छात्रों को मेरिट और फिर सीट की उपलब्धता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को ऑनस्पॉट राउंट के लिए इनविटेशन मेल भेजा जाएगा, जिसमें रिपोर्टिंग का समय और तारीख लिखी होगी। कैंडिडेट्स को पर्सनली निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा।

इस प्रोसेस के दौरान आपको कोर्स और कॉलेज की नई प्रेफरेंस चुनने का मौका मिलेगा। साथ ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की लास्ट डेट भी दी जाएगी। ये राउंड पूरी तरह से सीटों और मेरिट लिस्ट पर ही आधारित होगा।

क्या है DU Mop-Up Round?

डीयू मॉप अप राउंड एक ऐसा आखिरी मौका होता है, जो उन छात्रों के लिए खास मौका होता है, जिन्हें अभी तक दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिला है या फिर किसी वजह से वे किसी कॉलेज में सीट नहीं ले सके थे। इस राउंड के जरिये खाली सीटों को भरा जाता है। साथ ही वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जो पहले राउंड्स में शामिल नहीं हुए थे या फिर जिनका किसी वजह से एडमिशन नहीं हो पाया था। ये राउंड CSAS पोर्टल के जरिये होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited