एजुकेशन

Education News: फिर शुरू हुआ Pass Fail का सिस्टम, 5वीं और 8वीं के बच्चों को पास करनी होगी फाइनल परीक्षा

Education News Today: अब ओडिशा में 5वीं और 8वीं कक्षा के बच्चों को साल के अंत में फानइल परीक्षा देनी होगी, और जो बच्चे इसे पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें अगले क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा, यह कदम पुराने नो डिटेंशन पॉलिसी से अलग है, पहले बच्चे अगर फेल भी हो जाते थे तो वे अगली क्लास में प्रमोट कर दिए जाते थे

FollowGoogleNewsIcon

Education News in Hindi: स्कूल जगत से जुड़ी बड़ी खबर है। ब ओडिशा में 5वीं और 8वीं कक्षा के बच्चों को ऐसे ही अगली कक्षा में नहीं भेजा जाएगा, उन्हें साल के अंत में फानइल परीक्षा देनी होगी, और जो बच्चे इसे पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें अगले क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा, यानी उन्हें फेल समझा जाएगा, और उसी क्लास में पढ़ना होगा। यह कदम पुराने नो डिटेंशन पॉलिसी से अलग है, पहले बच्चे अगर फेल भी हो जाते थे तो वे अगली क्लास में प्रमोट कर दिए जाते थे, पूरी खबर

5वीं और 8वीं कक्षा के बच्चो को देनी होगी फाइनल परीक्षा (image - canva)

ओडिशा राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कंपल्सरी एजुकेशन रूल्स, 2010 में बदलाव इस फैसले को 9 जुलाई को औपचारिक रूप से लागू किया गया।

मिलेगा एक और मौका, जानें कैसे?

End Of Feed