No More BackBenchers: खत्म हुआ झंझट! क्लास में कोई नहीं होगा बैकबैंचर, शुरू हुई बैठने की कमाल की व्यवस्था

(Image - pulse.sociofyme.com)
Kerala school news No More BackBenchers: 'Sthanarthi Sreekuttan' के क्लाइमेक्स सीन से प्रेरित होकर, केरल के कई स्कूल अपने यहां बच्चों के बैठने के लिए नई व्यवस्था को अपना रहे हैं। इस नई बैठने की व्यवस्था में, स्कूल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी बैकबेंचर न हो। ये व्यवस्था इतनी शानदार है कि आराम से हर छात्र तक पहुंचा जा सकता है, सभी छात्रों को आसानी से देखा जा सकता है, और छात्र भी आसानी से अपने गुरु को देख सकते हैं।
फिल्म में, प्राथमिक विद्यालय के छात्र श्रीकुट्टन कक्षा में बैठने का एक ऐसा मॉडल पेश करते हैं जो उनके मन में 'पीछे बैठने वाले' होने के कलंक को दूर करेगा। यू-आकार की बैठने की व्यवस्था वाला यह मॉडल अब स्क्रीन से निकलकर केरल के स्कूलों में भी आ गया है।
विनेश शुरू करते हुए कहती हैं, "यह हमारे मन में आया एक साधारण सा विचार था; हमें नहीं लगा था कि यह स्कूलों में चलन में आएगा।" उन्होंने आगे कहा, "जब हम फिल्म के लिए शोध कर रहे थे, तो हमें पता चला कि कुछ स्कूलों में यह व्यवस्था है। छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण यह हर जगह लागू नहीं होती। अब तक कुछ ही स्कूलों ने इस व्यवस्था को अपनाया है, और हमने सुना है कि कन्नूर के स्कूलों में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए एक अभियान शुरू किया जाएगा।"
इस व्यवस्था में, किसी भी छात्र के अलग-थलग या उपेक्षित महसूस करने की संभावना लगभग असंभव है, और शिक्षक भी प्रत्येक छात्र का ध्यान रख पाएंगे, क्योंकि कोई भी छात्र छिपा नहीं होगा।
'न्यूनतम-स्तरीय शिक्षण लगभग दो दशक पहले लागू होता था'
कोल्लम जिले के वालकोम स्थित परिवहन मंत्री केबी गणेश कुमार द्वारा संचालित रामविलासोम वोकेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल ने एक साल पहले कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों के लिए इस बैठने की व्यवस्था को अपनाया था। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील पी. शेखर कहते हैं, "यह बहुत फायदेमंद रहा है। अब शिक्षक कक्षा के बीच में खड़ा होता है और हर बच्चे का ध्यान आकर्षित होता है।"
सुनील को याद है कि न्यूनतम-स्तरीय शिक्षण नामक यह व्यवस्था लगभग तीन दशक पहले स्कूलों में लागू होती थी। वह बताते हैं, "पहले यह एक आम बात थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया।"
क्या कोई निगेटिव पहलू भी है?
कोच्चि के एक अस्पताल में मनोचिकित्सक सलाहकार डॉ. यू विवेक बताते हैं, "इस व्यवस्था से शिक्षक को सभी छात्रों पर एक नज़र डालने का मौका मिलेगा। साथ ही, शिक्षक छात्र की पूरी शारीरिक भाषा भी देख सकेंगे। लेकिन अंततः, शिक्षक का पढ़ाने का स्वभाव ही महत्वपूर्ण है। इसका नकारात्मक पहलू यह हो सकता है कि जिस कोण पर वे बैठे हैं, उसके कारण सभी बच्चे ठीक से बैठकर लिख नहीं पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited