Explained: कौन सी पढ़ाई पढ़ने नेपाल जाते हैं भारतीय छात्र, जानें पड़ोसी देश में कैसा है शिक्षा व्यवस्था का हाल

Why do Indian students go to Nepal
Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध को लेकर शुरू हुआ विरोध हिंसक रूप ले गया। युवाओं ने सोशल मीडिया बैन के अलावा देश में बढ़ती बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालात को देखते हुए भारत भी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। नेपाल में बिगड़े हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने देश में रह रहे अपने नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है और उन्हें सावधानी बरतने को कहा गया है। नेपाल में मौजूद भारतीय दूतावास ने विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी एक्स पर पोस्ट की है। इसमें कहा गया, 'हम कल से नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और नेपाली अधिकारियों द्वारा जारी किए गए निर्देशों और दिशानिर्देशों का पालन करें।' नेपाल में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी रहते हैं जोकि पढ़ाई करने वहां पहुंचे हैं। आइये जानते हैं कि भारतीय छात्र कौन सी डिग्री लेने नेपाल जाते हैं और वहां का एजुकेशन सिस्टम कैसा है।
नेपाल में कितने भारतीय छात्र हैं
भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, नेपाल में इस समय 2100 से अधिक भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, हालिया प्रदर्शनों में किसी भी भारतीय छात्र के घायल या हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। 2.97 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत के इस पड़ोसी देश में ऐसी कौन सी पढ़ाई है जिसे करने इतनी अधिक संख्या में भारतीय छात्र पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, नेपाल में भारतीय छात्र मुख्य रूप से प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए जाते हैं। इसका कारण है कि नेपाल में कई कोर्स में भारतीय छात्रों के लिए अपेक्षाकृत आसान प्रवेश प्रक्रिया है और खर्च भारत के मुकाबले कम है।
नेपाल में भारतीयों के लिए कौन सा कोर्स फेवरेट
भारत से नेपाल जाने वाने अधिकांश छात्र मेडिकल कोर्सेज के लिए जाते हैं। काठमांडू का इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन, बीपी कोइराला इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज, काठमांडू मेडिकल कॉलेज और मणिपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज भारतीय छात्रों के बीच एमबीबीएस के लिए सबसे लोकप्रिय संस्थान माने जाते हैं। भारतीय छात्रों को यहां एमबीबीएस की पढ़ाई भारत से अपेक्षाकृत कम खर्च पर और MCI/NMC मान्यता प्राप्त कोर्सेज में करने का मौका मिलता है।
नेपाल में ये कोर्स भी हैं काफी पॉपुलर
कुछ भारतीय छात्र नेपाल में इंजीनियरिंग, बिज़नेस मैनेजमेंट और आईटी से जुड़े कोर्स भी करते हैं। नेपाल के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में काठमांडू विश्वविद्यालय, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, और नेपाल इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं। भारत की तुलना में नेपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की फीस किफायती है, जिससे भारतीय छात्रों के लिए यह एक आकर्षक विकल्प बनता जा रहा है। नेपाल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को देखते हुए कुछ छात्र बौद्ध अध्ययन, योग, आयुर्वेद और संस्कृत से जुड़े कोर्स भी करते हैं।
नेपाल में हिंसा का छात्रों पर प्रभाव
नेपाल में हुई हिंसा का छात्रों और उनकी शिक्षा पर असर पड़ेगा। ऐसे हालात में सबसे ज्यादा नुकसान शिक्षा और भविष्य की दिशा को होता है।
शैक्षिक गतिविधियों में बाधा– हिंसा और अशांति जैसी गतिविधियों के कारण स्कूल-कॉलेज लंबे समय तक बंद रहते हैं। इससे एजुकेशन कैलेंडर गड़बड़ा जाता है और परीक्षाएं भी टल जाती हैं। लगातार तनाव और डर की स्थिति में पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है। छात्र असुरक्षा और चिंता से जूझते हैं।
करियर पर असर– शिक्षा में देरी होने से उच्च शिक्षा या नौकरियों के अवसर प्रभावित होते हैं। विदेश पढ़ाई या स्कॉलरशिप की तैयारी करने वाले छात्रों को समय पर आवेदन करने में कठिनाई आती है।
ड्रॉपआउट बढ़ जाता है– कई बार हिंसक माहौल में बच्चे पढ़ाई छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाते हैं या परिवार उन्हें पढ़ाई से रोक देते हैं। विदेशी छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाता है क्योंकि उनके देश उन्हें वापस बुला लेते हैं। यूक्रेन युद्ध के समय फंसे भारतीय छात्रों को वापस बुलाया गया।
संसाधनों की कमी– हिंसा और अशांति की वजह से पूरा नेपाल सुलग रहा है। प्रतिष्ठानों और इमारतों को आग के हवाले किया जा चुका है। ऐसी हिंसा की वजह से किताबें, इंटरनेट, परिवहन, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं प्रभावित होती हैं।
नेपाल का एजुकेशन सिस्टम
नेपाल का एजुकेशन सिस्टम भारत के एजुकेशन सिस्टम से काफी मिलता जुलता है या कहें कि काफी हद तक प्रभावित है। वहां प्रारंभिक शिक्षा (Pre-primary) 4 से 5 वर्ष की आयु में शुरू हो जाती है। वहीं 6 वर्ष की आयु में प्राथमिक (Grades 1–5) शिक्षा की पढ़ाई शुरू होती है। इसी तरह कक्षा 10 में SEE परीक्षा (Secondary Education Examination) होती है, जोकि भारत में बोर्ड परीक्षा की तरह ही है। हाईस्कूल के बाद उच्च माध्यमिक (Grades 11–12) परीक्षा है जिसे 10+2 कहा जाता है। भारत की तरह नेपाल में भी स्नातक (3 से 4 साल) और स्नातकोत्तर ( 2 साल) का पाठ्यक्रम है। खासबात यह है कि भारत की तरह नेपाल में भी शिक्षा संस्कृति, धर्म और मूल्यों से जुड़ी है। संस्कृत, योग, बौद्ध अध्ययन जैसे विषय दोनों ही देशों में पढ़ाए जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम

RRB Group D Admit Card and City Slip: आरआरबी ग्रुप-D एग्जाम 17 नवंबर से, जानें कब जारी होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

RPSC Jobs 2025: विद्युत निगमों में तकनीशियन के 2163 पदों पर सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर से

UPSSSC PET Answer Key 2025: जारी हो गई यूपी पीईटी परीक्षा आंसर की, upsssc.gov.in से देखें Direct Link

UPSC Geo-Scientist 2025: यूपीएससी ने भू-वैज्ञानिक परीक्षा के लिए जारी किया साक्षात्कार कार्यक्रम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited