एजुकेशन

Dehradun School Closed: पढ़ाई पर मौसम की मार! आज भी बंद रहेंगे देहरादून के सभी स्कूल; भारी बारिश का अलर्ट जारी

Dehradun School closed due to heavy rain: मौसम विभाग ने आज देहरादून में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके मद्देनजर आज जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।
school close-istock

आज देहरादून के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद (सांकेतिक फोटो|istock)

Dehradun School closed due to heavy rain: उत्तराखंड में मानसून ने कहर बरपा रखा है। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने अधिकांश इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ और भूस्खलन का खतरा गहराने लगा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 सितंबर, मंगलवार को भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना जताते हुए कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

देहरादून में मानसून एक्टिव बना हुआ है और बारिश का सिलसिला भी लगातार जारी है। आज भी मौसम विभाग ने जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केद्रों में आज यानी 2 सितंबर को अवकाश घोषित किया है। इस दौरान कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के नौ जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जबकि चार जिलों में हल्की बरसात दर्ज की गई है। ABP न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनज़र सरकार ने राज्य के सभी 13 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited