एजुकेशन

Hindi Diwas Poem: हिंदी दिवस पर स्कूल में जमाना है इंप्रेशन? पढ़ें ये बेस्ट कविताएं, नंबर 5 है सबसे खास

Hindi Diwas famous poems for students: इस लेख में हिंदी दिवस पर छात्रों के लिए बेहद ही आसान कविताएं हैं, जो जल्दी से याद की जा सकती हैं। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर सूरदास तक की कुछ आसान और गहरी कविताएं शामिल हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Hindi Diwas Famous Poems: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है। इस दिन हिंदी भाषा को देवनागरी लिपि का दर्जा हासिल हुआ था। ऐसे में ये पल गर्व का था। इसके बाद से इसे सरकारी कामकाज में लागू किया जाने लगा, ताकि आमजनों में हिंदी के प्रति सम्मान और अपनापन बढ़े। हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति का भी एक अहम हिस्सा है। आज हिंदी न सिर्फ भारत बल्कि विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा बन चुकी है। हर साल हिंदी दिवस के खास मौके पर देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताएं, पाठ, भाषण और निबंध लेख जैसे आयोजन होते हैं। ऐसे में इस खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान और छोटी हिंदी की कविताएं, जो बच्चे, छात्र और शिक्षकों के लिए एकदम आसान है।

Hindi Diwas 2025

हिंदी दिवस 2025 (13 September 2025) को अपने स्कूल या फिर कॉलेज में खास बनाने के लिए और अपना इंप्रेशन जमाने के लिए आप इन आसान सी कविताओं को कम समय में याद कर सकते हैं। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मैथिली शरण गुप्त जैसे दिग्गजों की आसान और गहरी कविताएं शामिल हैं।

भाषा की मधुरता- सूरदास

हिंदी भाषा की मूरत प्यारी,

End Of Feed