एजुकेशन

Karnataka 2nd PUC Exam 3: जारी हो गया कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा 3 के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के परिणाम, इस लिंक से करें चेक

Karnataka 2nd PUC Exam 3 Revaluation, Re-totaling Results Announced: कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा 3 के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इन रिजल्ट को karresults.nic.in पर घोषित किया गया है, इच्छुक उम्मीदवार खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से Karnataka 2nd PUC Exam 3 Revaluation Result 2025 चेक कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Karnataka 2nd PUC Exam 3 Revaluation, Re-totaling Results Announced: कर्नाटक विद्यालय परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने द्वितीय पीयूसी परीक्षा 3 के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इन रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseab.karnataka.gov.in पर घोषित किया गया है, इच्छुक उम्मीदवार खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से Karnataka 2nd PUC Exam 3 Revaluation Result 2025 चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा 3 के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के परिणाम

इस वर्ष, जून में आयोजित परीक्षा 3 में 82,000 से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। परिणाम जारी होने के बाद, असंतुष्ट उम्मीदवारों ने उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्जांच और पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था, जिसका परिणाम अब साइट पर उपलब्ध है।

कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा 3 के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के परिणाम देखने के लिए वेबसाइट्स

End Of Feed