एजुकेशन

CBSE का नया निर्देश: स्कूलों में ऑयल बोर्ड लगाकर छात्रों में हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा दें

(CBSE) ने स्कूलों में मोटापे की बढ़ती समस्या को देखते हुए सभी संबद्ध स्कूलों को एक नया निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के तहत स्कूलों को ‘ऑयल बोर्ड’ लगाने और छात्रों में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाने को कहा गया है।
CBSE

CBSE का लाइफस्टाइल के मद्देनजर स्कूलों को निर्देश (PHOTO- PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों में मोटापे की बढ़ती समस्या को देखते हुए सभी संबद्ध स्कूलों को एक नया निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के तहत स्कूलों को ‘ऑयल बोर्ड’ लगाने और छात्रों में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाने को कहा गया है।

भारत में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। NFHS-5 के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में हर पाँच में से एक वयस्क मोटापे का शिकार है। 2025 की रिपोर्ट बताती है कि भारत में मोटे लोगों की संख्या 2050 तक 44.9 करोड़ तक पहुँच सकती है। बच्चों में मोटापा खराब खानपान और कम शारीरिक गतिविधि के कारण तेजी से बढ़ रहा है।

स्कूलों को किए गए निर्देश:

1. ‘ऑयल बोर्ड’ लगाना – स्कूलों के कॉमन एरिया जैसे कैफेटेरिया, लॉबी, मीटिंग रूम आदि में डिजिटल या स्टैटिक पोस्टर लगाएं, ताकि खाने में तेल की मात्रा को लेकर जागरूकता फैले।

2. स्वास्थ्य संदेश देना – स्कूल के सभी ऑफिसियल कागज़ात (लेटरहेड, लिफाफे, नोटपैड आदि) पर मोटापे से संबंधित जागरूकता संदेश प्रिंट किए जाएं।

3. स्वस्थ भोजन और व्यायाम को बढ़ावा देना – स्कूलों में पौष्टिक और कम वसा वाले खाद्य विकल्प उपलब्ध कराना, जंक फूड और मीठे ड्रिंक्स की उपलब्धता को कम करना, और बच्चों को सीढ़ियाँ चढ़ने, पैदल चलने जैसी शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करना।

  • स्कूलों को यह बोर्ड अपने हिसाब से डिज़ाइन करने की छूट है।
  • इससे जुड़ी जानकारी और पोस्टर FSSAI की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं।
  • स्कूल FSSAI को ईमेल (eatright@fssai.gov.in) के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

सीबीएसई ने सभी स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे इस दिशा में जरूरी कदम उठाकर छात्रों के बेहतर स्वास्थ्य और जीवनशैली को सुनिश्चित करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited