एजुकेशन

Karnataka SSLC 2025: कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, छात्र नहीं कर सकेंगे डाउनलोड

Karnataka SSLC Hall Ticket 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने SSLC या कक्षा 10 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। स्कूल प्रमुख आधिकारिक वेबसाइट: kseeb.karnataka.gov.in पर लॉगिन क्रेडेंशियल: स्कूल कोड और पासवर्ड सबमिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Karnataka SSLC Hall Ticket 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज यानी 13 मार्च, 2025 को एसएसएलसी या कक्षा 10 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा को सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, SSLC के नाम से भी जाना जाता है। स्कूल प्रमुख आधिकारिक वेबसाइट kseeb.karnataka.gov.in पर लॉगिन क्रेडेंशियल: स्कूल कोड और पासवर्ड सबमिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कर्नाटक एसएसएलसी हॉल टिकट 2025

Karnataka SSLC Admit Card 2025

छात्र स्कूल अधिकारियों से Karnataka SSLC Admit Card 2025 की हार्ड कॉपी ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, स्कूल अधिकारी त्रुटि होने पर जानकारी को सुधारने के लिए जिम्मेदार होंगे। विसंगतियों जैसे गलत जानकारी या गलत प्रिंटिंग में बदलाव करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2025 शाम 5 बजे तक है। इस समय सीमा के बाद किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

Karnataka SSLC 2025 Exam Date

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, Karnataka SSLC 2025 Exam 21 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 के बीच प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। हालांकि, कुछ पेपरों के लिए समय अलग-अलग हो सकता है। छात्रों को प्रवेश के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र पर अपने हॉल टिकट ले जाने होंगे।

End Of Feed