RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की गाइडलाइन में किए कई बदलाव

आरएसएमएसएसबी भर्ती दिशानिर्देश
RSMSSB Recruitment Guidelines: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने हाल ही में भर्ती परीक्षाओं से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइनों में बदलाव किए हैं। इन परिवर्तनों का उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली बनाना है। बोर्ड के तरफ से नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य हैं।
ऑनलाइन आवेदन में दो बार एडिटिंग की सुविधा
राजस्थान बोर्ड ने उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार करने की सुविधा दी है। अब उम्मीदवार आवेदन भरने के दौरान और परीक्षा से एक माह पहले 7 दिनों के लिए अपने फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि जैसी जानकारियों में बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
फॉर्म वापस लेने का विकल्प
यदि किसी कारणवश उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं, तो वह परीक्षा से एक माह पूर्व 3 दिनों की अवधि में अपना फॉर्म वापस ले सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज अनिवार्य
आवेदन के समय अभ्यर्थी को अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा। अंतिम वर्ष के छात्र को पिछले वर्ष की अंकतालिका और प्रवेश शुल्क की रसीद दिखानी होगी।
दस्तावेजो की स्पष्टता का विशेष ध्यान
अपलोड किए गए दस्तावेज अस्पष्ट या धुंधले पाए जाते हैं, तो ऐसे में आवेदन रद्द किए जा सकते हैं और उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
आधार कार्ड से लिंकिंग अनिवार्य
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। बिना आधार कार्ड के सत्यापन के प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा आवेदन को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आपके आधार कार्ड में कोई त्रुटि है, तो पहले ही उसे अपडेट करवा लें।
परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी
भर्ती परीक्षाओं में नकल और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। अब परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन, फेस स्कैनिंग और CCTV कैमरों की निगरानी होगी।
प्रवेश पत्र और फोटो का मिलान अनिवार्य
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र पर छपी फोटो और आवेदन के समय अपलोड की गई लाइव फोटो का मिलान किया जाएगा। यदि मिलान में कोई अंतर पाया गया, तो अभ्यर्थी को परीक्षा देने से रोका जा सकता है।
गलत दस्तावेज देने पर होगी कार्रवाई
यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन के दौरान गलत जानकारी या जाली दस्तावेज प्रस्तुत करेगा, तो उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा और भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से भी डिबार किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited