Rajasthan Board 12th Topper 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं में किसान की बेटी ने लहराया परचम, 500 में 499 अंक लाकर तरुणा बनी टॉपर

RBSE 12th Science Topper Taruna Choudhary
Rajasthan Board 12th Topper 2024 Taruna Choudhary: राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। राजस्थान बोर्ड की ओर से तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाना होगा। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने टॉप किया है। तरुणा को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं।
Rajasthan Board 12th Topper 2024: तरुणा चौधरी को रैंक 1
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में बाड़मेर जिले की रहने वाली तरुणा चौधरी ने रैंक 1 हासिल किया है। तरुणा चौधरी को 12वीं में 500 में से 499 अंक प्राप्त हुआ है। तरुणा के पिता का नाम विष्णु भगवान चौधरी है, जो पेशे से एक किसान हैं। वहीं, उनकी माता कमला देवी चौधरी गृहिणी हैं।
Rajasthan Board 12th Result 2024 Direct Link: Check Here
तरुणा चौधरी के शानदार रिजल्ट के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। तरुणा को 12वीं में कुल 499 अंक प्राप्त हुए हैं। उन्हें हिंदी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स में 100-100 अंक मिले हैं। वहीं, इंग्लिश में उन्हें 99 अंक प्राप्त हुआ है। तरुणा इंजीनियरिंग करना चाहती हैं।
Rajasthan Board 12th Result कैसा रहा रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में इस साल कुल 97.73 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई है। इसमें कुल 2,60,078 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 98.95 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि, आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। आर्ट्स में 5,78,494 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
Rajasthan Board 10th Result 2024: 10वीं का रिजल्ट जल्द
राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के बाद अब छात्रों को कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है। इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं में करीब 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए हर एक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा वाले विषयों में 70 में से न्यूनतम 23 अंक प्राप्त करना आवश्यक है। वहीं, बिना प्रैक्टिकल परीक्षा वाले वैकल्पिक विषयों के लिए, छात्रों को 80 में से कम से कम 26 अंक प्राप्त करने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

Bihar Student Credit Card Scheme: 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बिना ब्याज मिलेगा 4 लाख का लोन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बड़ा बदलाव

UKSSSC Group C Admit Card: जारी हुआ यूकेएसएसएससी एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

UP Police Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस की बंपर भर्ती, कांस्टेबल के पदों के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

Dehradun School Closed: देहरादून सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, आज यानी 16 सितंबर को स्कूल रहेंगे बंद

CBSE परीक्षा के लिए सख्त नियम लागू: 75% हाजिरी और 2 साल की पढ़ाई अनिवार्य, जानें पूरा मसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited