एजुकेशन

Rajasthan Police Constable Exam: 10 हजार पदों के लिए 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी मैदान में, कड़ी सुरक्षा में आज और कल लिखित परीक्षा

Rajasthan Police Constable Exam today: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 10 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 5 लाख 24 हजार 740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan Police Constable Exam today: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 10 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 5 लाख 24 हजार 740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन पदों में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार और हाल ही में गठित तीन महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पदमिनी देवी के पद शामिल हैं।

Rajasthan Police Constable Exam

परीक्षा की जानकारी देते हुए अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि विज्ञापित पदों के अनुसार कांस्टेबल सामान्य नॉन टीएसपी के 8512 पद, टीएसपी के 867, चालक नॉन टीएसपी के 503, टीएसपी के 47 और कांस्टेबल बैण्ड के 71 पद हैं। विज्ञापित पदों में 3 नवसृजित आरएसी महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई व पदमनी देवी के कुल 1500 पदों एवं पुलिस दूर संचार में कानिस्टेबल आईटी के 1469 पदों को सम्मिलित किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है जिसके अनुरूप ही विज्ञापित पदों में महिलाओं के लिये कुल 3303 पद सम्मिलित किये गये है। एडीजी पाण्डेय ने बताया कि शनिवार 13 सितम्बर को पुलिस दूरसंचार कॉन्स्टेबल व चालक पद के लिए तथा 14 सितम्बर को कॉन्स्टेबल पुलिस, इन्टेलीजेंस, आरएसी, एमबीसी के कॉन्स्टेबल सामान्य व चालक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

End Of Feed