एजुकेशन

RBSE Varishtha Upadhyay Result 2025: आरबीएसई ने जारी किया वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2025 का रिजल्ट, जानें कितने फीसदी छात्र हुए पास

RBSE Varishtha Upadhyay Result 2025 released at rajeduboard.rajasthan.gov.in: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक विज्ञान, वाणिज्य, कला वर्ग के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम गुरुवार को नागौर जिला कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी किए।

FollowGoogleNewsIcon

RBSE Varishtha Upadhyay Result 2025 released at rajeduboard.rajasthan.gov.in: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक विज्ञान, वाणिज्य, कला वर्ग एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम गुरुवार को नागौर जिला कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी किए। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का सशक्त प्रमाण है। उच्च माध्यमिक विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग परीक्षा-2025 एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2025 का गुरूवार शाम को घोषित परीक्षा परिणाम में विज्ञान वर्ग के 98.43 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग के 99.07 प्रतिशत, कला वर्ग के 97. 78 प्रतिशत एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 97.76 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है।

RBSE Varishtha Upadhyay Result 2025

RBSE Vrishtha Upadhyay Result 2025

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में कुल 3907 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 3847 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 97.76 प्रतिशत रहा। इसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 96.73 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.68 रहा। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 1806 छात्रों में से 882 छात्र और 2041 छात्राओं में से 1264 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं।

RBSE 12TH Science Result 2025

इसी प्रकार उन्होंने बताया कि उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में कुल 2 लाख 73 हजार 915 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 2 लाख 72 हजार 138 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए, परीक्षा का परिणाम 98.43 प्रतिशत रहा। इसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.07 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 99.02 रहा। उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में एक लाख 69 हजार 306 छात्रों में से एक लाख 45 हजार 102 छात्र और एक लाख 2 हजार 832 छात्राओं में से 96 हजार 216 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।

End Of Feed