एजुकेशन

Bhagavad Gita in School: गीता के श्‍लोक से शुरू होगा स्कूली बच्चों का दिन, इस राज्य से शुरू की पहल

Bhagavad Gita in Schools: भारत के एक राज्य ने शुरू की विशेष पहल, यहां अब रोजाना श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का पाठ कराया जाएगा, ये अनिवार्य रूप से होगा। सुबह की प्रार्थना के दौरान गीता के एक श्लोक का पाठ होगा, जानें किस राज्य के स्कूलों के लिए आया ये नया नियम

FollowGoogleNewsIcon

Bhagavad Gita in Uttarakhand Schools: देवों की भूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड सरकार ने अपने यहां के स्कूलों में एक विशेष पहल की शुरुआत की है। अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों को रोजाना पढ़ाया जाएगा, उसका भावार्थ भी समझाया जाएगा। इसके तहत, उत्तराखंड के छात्र सुबह स्कूल में होने वाली प्रार्थना के दौरान गीता के श्लोक से अपने दिन की शुरुआत कर सकेंगे। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक हैं डॉ. मुकुल कुमार सती, इन्होंने संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत आदेश भी जारी किया है।

गीता के श्‍लोक से शुरू होगा स्कूली बच्चों का दिन

आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों की असेम्बली के दौरान, छात्रों को रोजाना गीता का एक श्लोक सुनाया जाएगा, यही नहीं, उसका अर्थ भी समझाया जाएगा ताकि आज के स्कूली बच्चे आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय परंपरा से भी परिचित हो सकें।

इस पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनाना है, यही नहीं, प्रार्थना सभा में सुनाए जाने वाले श्लोक के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की जानकारी भी छात्रों को दी जाएगी।

End Of Feed