एजुकेशन

SSC CHT Exam 2025: घोषित हुई एसएससी सीएचटी पेपर 2 एग्जाम की डेट, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

SSC CHT Exam 2025: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर 2024 को किया गया था। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 14 फरवरी को घोषित किया गया।

FollowGoogleNewsIcon

SSC CHT Paper 2 Exam 2025 Date: एसएससी सीएचटी एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हिंदी ट्रांस्लेटर (CHT) पेपर 2 की तारीख घोषित कर दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने पेपर 1 में सफलता हासिल की थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी एसएससी सीएचटी पेपर 2 एग्जाम 2025 नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CHT Exam 2025

SSC CHT Paper 2 Exam 2025: मार्च में होगी परीक्षा

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर 2024 को किया गया था। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 12 दिसंबर को जारी की गई। जबकि, इस परीक्षा का रिजल्ट 14 फरवरी को घोषित किया गया। अब पेपर 1 में सफल अभ्यर्थियों को पेपर 2 में शामिल होना होगा। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, एसएससी सीएचटी पेपर 2 का आयोजन 29 मार्च 2025 को किया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

How to download SSC CHT Admit Card 2025

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर सीएचटी पेपर 2 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CHT Recruitment 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर के कुल 312 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

End Of Feed