एजुकेशन

SSC Delhi Police Paper 2 Scorecard Released: जारी हुआ एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ पेपर 2 का स्कोर कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

SSC Delhi Police Paper 2 Scorecard Released: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ भर्ती 2024 पेपर 2 का स्कोर कार्ड जारी कर (SSC Delhi Police Paper 2 Scorecard) दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर (SSC CAPF Paper 2 Scorecard )सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

SSC Delhi Police Paper 2 Scorecard Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2024 में SI के पेपर 2 का स्कोर कार्ड जारी कर (SSC Delhi Police Paper 2 Scorecard) दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर (SSC CAPF Paper 2 Scorecard) सकते हैं। यहां स्कोर कार्ड 12 सितंबर 2025 शाम 6 बजे से 16 अक्टूबर शाम 6 बजे तक उपलब्ध करवा दिया गया है।

SSC Delhi Police Paper 2 Scorecard Released: यहां डाउनलोड करें दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ पेपर 2 का स्कोर कार्ड

SSC Delhi Police, CAPF Result 2025: कब जारी हुआ था रिजल्ट

बता दें स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 8 अगस्त को दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ पेपर 2 का रिजल्ट जारी किया था। यहां कुल 22,269 उम्मीदवारों को अगले चरण की परीक्षा के लिए चयन किया गया था। हालांकि 2 सितंबर को संशोधित परिणाम जारी किया गया था। जिसमें 2,244 उम्मीदवार शामिल थे। जिसमें 18,885 महिला और 20,283 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे। इसके अलावा 76 अभ्यर्थियों के रिजल्ट को रोक दिया गया था।

SSC Delhi Police, CAPF Result: कुल इतने पदों पर होगी भर्ती

एसएससी के इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 4187 उम्मीदवारों के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए 4001 पद और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के लिए 186 पद आरक्षित हैं। अभ्यर्थी नीचे दि आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

End Of Feed