Rajasthan Police Constable Exam: 10 हजार पदों के लिए 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी मैदान में, कड़ी सुरक्षा में आज और कल लिखित परीक्षा

Rajasthan Police Constable Exam
Rajasthan Police Constable Exam today: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 10 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 5 लाख 24 हजार 740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन पदों में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार और हाल ही में गठित तीन महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पदमिनी देवी के पद शामिल हैं।
परीक्षा की जानकारी देते हुए अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि विज्ञापित पदों के अनुसार कांस्टेबल सामान्य नॉन टीएसपी के 8512 पद, टीएसपी के 867, चालक नॉन टीएसपी के 503, टीएसपी के 47 और कांस्टेबल बैण्ड के 71 पद हैं। विज्ञापित पदों में 3 नवसृजित आरएसी महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई व पदमनी देवी के कुल 1500 पदों एवं पुलिस दूर संचार में कानिस्टेबल आईटी के 1469 पदों को सम्मिलित किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है जिसके अनुरूप ही विज्ञापित पदों में महिलाओं के लिये कुल 3303 पद सम्मिलित किये गये है। एडीजी पाण्डेय ने बताया कि शनिवार 13 सितम्बर को पुलिस दूरसंचार कॉन्स्टेबल व चालक पद के लिए तथा 14 सितम्बर को कॉन्स्टेबल पुलिस, इन्टेलीजेंस, आरएसी, एमबीसी के कॉन्स्टेबल सामान्य व चालक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
दो पारियों में परीक्षा
13 सितम्बर को लिखित परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक केवल द्वितीय पारी में आयोजित है, जिसमें नौ जिलों के 280 परीक्षा केदो में 1 लाख 5 हजार 846 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक पहली पारी में 21 जिलो के 582 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 9 हजार 987 अभ्यर्थी और अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक दूसरी पारी में 21 जिलो के 580 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 8 हजार 907 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रवेश पत्र
लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र गुरुवार, 11 सितम्बर को अपलोड किये जा चुके हैं। कॉन्स्टेबल बैण्ड पद के अभ्यर्थियों के लिये लिखित परीक्षा का प्रावधान नही रखा गया है। अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, कन्ट्रोल रूम चौबीसों घण्टे कार्यरत है।
पारदर्शिता एवं शुचिता के पुख्ता इंतजाम
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी श्री वी. के. सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता के लिए काफी व्यवस्थाएं पुलिस विभाग द्वारा की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी से कवर किया जाकर पुलिस मुख्यालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें लाईव प्रसारण और मॉनेटरिंग के लिए आईटी प्रशिक्षित अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
इलेक्ट्रोनिक डिवाइस वर्जित
परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वारा पर पर अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक जांच (Manual frisking) के लिए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम एवं एचएचएमडी माध्यम से सघन तलाशी के लिए एजेन्सी के प्रतिनिधियों को तैनात किया गया है। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों को बॉयोमीट्रिक जॉच उपरान्त ही प्रवेश दिया जायेगा। सभी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक डिवाईस को निष्प्रभावी करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जैमर लगाये गये हैं। परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस पूर्णरूपेण वर्जित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

महिलाओं को मिलेगी घर बैठे नौकरी, राजस्थान सरकार लेकर आई ये सुनहरा मौका, जानें आवेदन का तरीका

Bihar STET 2025: बिहार बोर्ड ने जारी किया एसटीईटी फॉर्म, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

9 11 Quiz: ट्विन टावर्स के अलावा, 9/11 को किस इमारत पर हुआ था अटैक? चेक करें अपनी जनरल नॉलेज

ICAI CA Exams Postponed: नेपाल में प्रदर्शन के चलते ICAI ने टालीं CA की परीक्षाएं, देखें नोटिस

Rajasthan Constable Admit Card: इन वेबसाइट्स से डाउनलोड करें राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड, ये रहा Direct Link
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited