एजुकेशन

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं में बेटियों ने मारी बाजी, बीते साल के मुकाबले गिर गया इंटर का रिजल्ट

UP Board Result 2025: हाईस्कूल में 90.11 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास जबकि इंटरमीडिएट में 81.15 फ़ीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जबकि पिछले साल हाईस्कूल में 89.55 फीसदी और इंटरमीडिएट में 82.60 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे।

FollowGoogleNewsIcon

UP Board Result 2025 Out: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित हो गया है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in पर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं। पहली बार यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के साथ ही आनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट अभ्यर्थियों को देने जा रहा है। डुप्लीकेट मार्कशीट में अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम रोल नंबर और विषय वार प्राप्तांक रहेगा। इससे अभ्यर्थी को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में मदद मिलेगी। इसके अलावा नौकरी के समय संबंधित विभाग द्वारा वेरिफिकेशन में भी सहूलियत होगी। हालांकि रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन के अंदर मूल मार्कशीट भी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने रिजल्ट जारी किया।

UP Board Result 2025 Out

CM योगी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पास हुए छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!

UP Board result by Digilocker

End Of Feed