एजुकेशन

UP School Closed: यूपी में बारिश का कहर, इन जिलों में स्कूल बंद रखने का आदेश

UP School closed due to heavy rain: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और कई जिलों में भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है। इस वजह से कुछ जगहों पर स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।
UP Schools Closed

यूपी में भारी बारिश के बीच कई जिलों में स्कूल बंद

UP School closed due to heavy rain: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और कई जिलों में भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है। इस पूर्वानुमान के मद्देनजर प्रशासन ने तत्काल स्कूलों में अवकाश घोषित कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। विशेष रूप से पश्चिमी यूपी के मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बरेली, मुरादाबाद, बुलंदशहर और अलीगढ़ जिलों में बारिश हो रही है।

कहां कहां स्कूल बंद

मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हुआ है, जिससे मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसक गई है। यही कारण है कि कई इलाकों में भारी बारिश और तूफानी गतिविधियों की संभावना बनी हुई है।

Punjab school closed : पंजाब में स्कूल बंद

पंजाब में बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. 23 जिलों के 1400 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इसी के चलते अब स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया गया है। राज्य में 7 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे!

Himachal Pradesh School Closed: हिमाचल स्कूल बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जारी तबाही के बीच राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज और डाइट को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश में स्कूल कॉलेज 7 सितंबर तक बंद रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited