एजुकेशन

Uttarakhand School Closed: उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, इन जिलों में स्कूल किए गए बंद

Uttarakhand Declares School Holiday Amid Rain Alert: उत्तराखंड के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में आयी विनाशकारी बाढ़ में 4 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में बुधवार को भी मौसम से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसके चलते कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
Uttarakhand School Closed

उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच स्कूल बंद (Photo: Uttarkashi Police/DIPR)

Uttarakhand Declares School Holiday Amid Rain Alert: उत्तराखंड के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में आयी विनाशकारी बाढ़ में 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में ना जाने कितने ही घर तबाह हो गए हैं। उत्तराखंड में बुधवार को भी मौसम से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसके चलते कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बारिश की चेतावनी और उत्तरकाशी ज़िले में मौजूदा आपदा की स्थिति को देखते हुए चंपावत, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने X पर पोस्ट किया- "उत्तराखंड में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को देखते हुए, राज्य के चंपावत, पौड़ी और उधम सिंह नगर ज़िलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

देहरादून में भी स्कूल बंद

देहरादून जिले में बुधवार यानी आज भी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। देर रात जिलाधिकारी सविन बंसल ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश किए गए हैं।

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के आपदा नियंत्रण कक्ष से आपदा की स्थिति का जायजा लिया और ज़िला प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए। साथ ही धराली और उसके आसपास एम्बुलेंस सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा। सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited