इलेक्शन

Bihar Voter List: बिहार वोटर लिस्ट में 6,60,67,208 मतदाता दर्ज, शेष 11.82% वोटरों के लिए अंतिम 11 दिन अहम

Bihar Voter List: बिहार में मतदाता सूची की पारदर्शिता और सटीकता को सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और सभी का नाम समय पर मतदाता सूची में दर्ज हो। अंतिम तिथि नजदीक आते ही अब सभी की नजरें शेष बचे 11.82% वोटरों पर हैं — जिनकी सक्रियता ही इस पुनरीक्षण को पूर्णता देगी।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Voter List: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान अब अंतिम चरण में है। राज्य के कुल 7.89 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाताओं में से अब तक 6.60 करोड़ (यानी 83.66%) वोटर अपने गणना फॉर्म (Enumeration Forms - EF) जमा कर चुके हैं। अंतिम तिथि को अब मात्र 11 दिन शेष हैं और शेष 11.82 प्रतिशत मतदाताओं को फॉर्म जमा करने के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं।

बिहार में वोटर लिस्ट करेक्शन अब अंतिम चरण में (फाइल फोटो- PTI

1.59% मतदाता मृत

चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार, अब तक प्राप्त आंकड़ों से यह पता चला है कि 1.59% मतदाता मृत पाए गए हैं, जबकि 2.2% स्थायी रूप से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हो चुके हैं। 0.73% मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मिले हैं। बावजूद इसके, 88.18% मतदाताओं की स्थिति अब तक स्पष्ट हो चुकी है — जिनमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने फॉर्म जमा कर दिया है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जिन्होंने अपना स्थान स्थायी रूप से बदल लिया है।

End Of Feed