बिहार में तकरीबन 36 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटने जा रहे हैं, आइए समझते हैं कैसे?

बिहार वोटर लिस्ट में 6,60,67,208 मतदाता दर्ज (फाइल फोटो- PTI)
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच यानि कि विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) को लेकर विवाद है, विपक्ष तमाम आरोप लगा है, लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि वोटर लिस्ट में हजारों ऐसे नाम हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, कहीं और जाकर बस चुके हैं, बिहार में ही दूसरी जगह शिफ्ट कर गए हैं, दो-दो जगह वोटर लिस्ट हैं, ऐसे लोगों की पहचान भी इसी प्रक्रिया के दौरान हो रही है। अब तक के जो आंकड़ें सामने आए हैं, उससे ये तय दिख रहा है कि 36 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटने जा रहे हैं। आइए समझते हैं कैसे...?
ये भी पढ़ें- Bihar Voter List: बिहार वोटर लिस्ट में 6,60,67,208 मतदाता दर्ज, शेष 11.82% वोटरों के लिए अंतिम 11 दिन अहम
कहां-कहां मिल रही गड़बड़ियां
चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में कुल 78969844 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। जिसमें से 1.59%- वोटर्स की मृत्यु हो गई, 2.2%- स्थाई रूप निवास स्थान में बदलाव कर लिए हैं। 0.73%- स्थाई रूप से बिहार छोड़ दिया है। ऐसे में कुल 3569436 (तकरीबन 36 लाख वोटर कम हो जाएंगे)। यानी कि कुल 4.52% फीसदी वोटरों के वोट कट जाएंगे।
- वो वोटर जिनकी मृत्यु हो गई उनका आंकड़ा- 1255620
- वो वोटर जिन्होंने बिहार में ही पता बदला, लेकिन दो वोटर आईडी कार्ड धारक हैं-1737336
- वो वोटर जिन्होंने बिहार स्थाई रूप से छोड़ दिया और दो वोटर कार्ड रखे हैं- 576479
चुनाव आयोग का उद्देश्य
कुल मिलाकर देखा जाए तो ये बोगस वोटर थे जो बिहार की मतदाता सूची में शामिल थे। लगभग 23 लाख मतदाता दो जगह का वोटर आईडी कार्ड रखे हुए थे, या तो उनका पता बिहार में में बदल चुका था या वो बिहार में लंबे समय से नहीं रह रहे थे। SIR की प्रक्रिया के दौरान इन्हीं वोटरों की पहचान की जा रही है, ताकि वोटर लिस्ट को सही किया जा सके और सही मतदाता ही वोट डालने बूथ तक पहुंच सकें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव

कांग्रेस की राह पर चली बसपा, बिहार में निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा; 10 सितंबर को कैमूर से होगी शुरू

Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर

अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र

बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर या फिर... जन सुराज पार्टी के नेता ने कर दिया क्लियर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited