इलेक्शन

राहुल गांधी को पप्पू यादव ने बताया 'अर्जुन'; अलग अंदाज में बोले- धृतराष्ट्र, दुर्योधन सब हो गए पैदा

Bihar Elections 2025: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 'अर्जुन' बताते हुए कहा कि हम उनके विजन पर विधानसभा चुनाव जीतेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि हमारा मुद्दा गुंडा राज और मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) है और हम दोनों को खत्म करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Elections 2025: बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 'अर्जुन' बताते हुए कहा कि हम उनके विजन पर विधानसभा चुनाव जीतेंगे। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने महागठबंधन को एकजुट बताया।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (दाएं) और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (बाएं) (फोटो साभार: @pappuyadavjapl)

पप्पू यादव ने क्या कुछ कहा?

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, पप्पू यादव ने कहा कि हमारा मुद्दा गुंडा राज और मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) है और हम दोनों को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा चोरी करके बिहार जीतना चाहती है, लेकिन हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने अपने अंदाज में कहा, "धृतराष्ट्र, दुर्योधन सब पैदा हो गया है। 'अर्जुन' एक ही है, राहुल गांधी। अर्जुन के विजन पर हम चुनाव जीतेंगे और एनडीए को समाप्त करेंगे।"

'एकजुट है महागठबंधन'

पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन एक है और एकजुट है। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह राहुल गांधी के निर्णय को स्वीकार करेंगे। उन्होंने महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि यह नेतृत्व तय करेगा। इसके लिए हम अधिकृत नहीं हैं। हमलोग गुंडाराज और विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ हैं। सदन नहीं चलने दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो फिर 'बिहार बंद' किया जाएगा।

End Of Feed