इलेक्शन

Bihar Elections: ओसामा रघुनाथपुर से लड़ेंगे चुनाव, विधायक हरिशंकर ने शहाबुद्दीन के बेटे को बांधी पगड़ी

Bihar Elections 2025: पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने रघुनाथपुर से चुनावी बिगुल फूंक दिया है। राजद नेता ओसामा शहाब ने कहा कि जिस तरह से हरिशंकर यादव को आप लोग आशीर्वाद देकर विधायक बनाते हैं, हमको भी आशीर्वाद दीजिए। इसी कार्यक्रम में विधायक हरिशंकर ने खुद अपने हाथों से ओसामा को पगड़ी बांधी।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं और इन हलचलों के बीच नेता आम जनता के बीच जाकर जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने रघुनाथपुर से चुनावी बिगुल फूंक दिया है।

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा रघुनाथपुर से लड़ेंगे चुनाव

ओसामा शहाब की सीट फाइनल

साल के आखिर में चुनाव होने वाला है। ऐसे में निर्वाचन आयोग चुनाव को देखते हुए आनन-फानन में एसआईआर भी करा रहा है, जो अंतिम चरण में है। इसी बीच, अब राजनीतिक सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। मंगलवार (19 अगस्त) को राजद के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी और रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था। इस कार्यक्रम में ओसामा शहाब भी पहुंचे और लोगों को संबोधित किया।

ओसामा ने क्या कुछ कहा?

राजद नेता ओसामा शहाब ने कहा, "जिस तरह से हरिशंकर यादव को आप लोग आशीर्वाद देकर विधायक बनाते हैं, हमको भी आशीर्वाद दीजिए। हम आपके हर सुख दुख में तत्पर रहेंगे।''

End Of Feed