बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : 'इंडिया गठबंधन' में सीट शेयरिंग का पेंच फंसा, NDA ने मोतिहारी से घोषित कर दिया प्रत्याशी

मोतिहारी भाजपा विधायक प्रमोद कुमार (फोटो-@pramodbiharbjp)
मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्षी महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी भी अनसुलझा है, जबकि एनडीए ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को मोतिहारी में भाजपा विधायक प्रमोद कुमार को एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने जनता से उन्हें फिर से जिताने की अपील की।
महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर कसा तंज
मोतिहारी के एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री मंगल पांडेय ने महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर तंज कसते हुए कहा, "यह तो उन लोगों को तय करना है कि उनके गठबंधन का 'दूल्हा' कौन बनेगा, लेकिन अभी तक तो फैसला ही नहीं हुआ है।" उन्होंने विपक्ष की एकजुटता पर सवाल उठाते हुए कहा कि महागठबंधन की आपसी खींचतान चुनावी रणनीति को कमजोर कर रही है। उन्होंने मंच से प्रमोद कुमार का नाम घोषित किया और कहा कि एनडीए के नेतृत्व में बिहार का विकास सुनिश्चित होगा।
न्यूज एजेंसी आईएनएस के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की एआई वीडियो पोस्ट करने पर मंगल पांडेय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "पूरे देश को कांग्रेस के करतूत पता चल चुके हैं। चाहे कोई वीडियो जारी कर लें, जनता सच्चाई समझ चुकी है। यह न केवल पीएम मोदी की मां का अपमान है, बल्कि सभी भारतीय माताओं का भी। कांग्रेस ने गांधीवादी मूल्यों को छोड़कर गालीवादी राजनीति अपना ली है।" उन्होंने इसे महिलाओं और गरीबों का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर सारी हदें पार करने का आरोप लगाया।
दरअसल, कांग्रेस द्वारा जारी पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन पर आधारित एआई वीडियो पर भाजपा हमलावर है। बिहार कांग्रेस ने 'साहब के सपनों में आईं मां' शीर्षक से यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें पीएम को उनकी राजनीति पर सवाल उठाते दिखाया गया है।
वहीं, कार्यक्रम में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद राधामोहन सिंह ने तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मेरे पिछले चुनाव में बिहार के दो नेता मोतिहारी में आए थे। लेकिन इस जिले में न उनका खाता खुलेगा, न कोई अपराधी विधायक बनेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव

कांग्रेस की राह पर चली बसपा, बिहार में निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा; 10 सितंबर को कैमूर से होगी शुरू

Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर

अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र

बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर या फिर... जन सुराज पार्टी के नेता ने कर दिया क्लियर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited