इलेक्शन

SIR के खिलाफ बिहार के जो सांसद पहुंचे हैं सुप्रीम कोर्ट, उन्हीं की पत्नी के पास मिले दो वोटर आईडी कार्ड- सूत्र

भाकपा (माले) सांसद सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी के पास दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र होने की जानकारी मिली है। ​​​इनमें से एक आरा विधानसभा क्षेत्र और दूसरा अगियांव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित है।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और भाकपा (माले) सांसद सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी के पास दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र होने की जानकारी मिली है। चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने रविवार को बताया कि शोभा देवी के पास दो मतदाता पहचान पत्र क्रमांक आरजीएक्स 3264140 और डब्ल्यूवीए 0308544 हैं। बिहार में जारी के खिलाफ सुदामा प्रसाद ने भी याचिका दाखिल की है।

बिहार के भाकपा (माले) सांसद सुदामा प्रसाद (फोटो- MP Sudama Prasad )

कहां-कहां से बना है वोटर आईडी कार्ड

IANS की रिपोर्ट के अनुसार इनमें से एक आरा विधानसभा क्षेत्र और दूसरा अगियांव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित है। बिहार चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि उनकी एक मतदाता पहचान पत्र संख्या आरा विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत थी, जहां सेवा केंद्र को मतदान केंद्र बनाया गया था, जबकि दूसरी अगियांव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित थी, जहां सामुदायिक भवन अरैल को मतदान केंद्र बनाया गया था।

End Of Feed