चुनावी जमीन पर उतरे हैं ये फिल्मी सितारे, राजनीति में चमक बिखेरेंगे या सिमट जाएगी सियासी पारी?
Filmy Actors in Lok Sabha Election 2024: रुपहले परदे पर चमक बिखेरने वाला इन हस्तियों की चमक सियासत में फीकी पड़ जाती है। लोकसभा चुनाव 2024 में भी कई सितारे अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा और टीएमसी में इनकी जमघट ज्यादा है। बंगाल से लेकर केरल और उत्तर भारत में इनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
बंगाल से लेकर केरल तक फिल्मी सितारे चुनाव मैदान में।
कंगना रनौत
पवन सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : 'इंडिया गठबंधन' में सीट शेयरिंग का पेंच फंसा, NDA ने मोतिहारी से घोषित कर दिया प्रत्याशी
जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव
कांग्रेस की राह पर चली बसपा, बिहार में निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा; 10 सितंबर को कैमूर से होगी शुरू
Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर
अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र
अरुण गोविल
शत्रुघ्न सिन्हा
हेमा मालिनीहेमा मालिनी मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। शोले फिल्म में बसंती का किरदार निभाकर करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली हेमा मालिनी दो बार से मथुरा से सांसद हैं। वर्ष 2014 में वह पहली बार मथुरा लोकसभा सीट से ही भाजपा की उम्मीदवार बनी। अब लगातार तीसरी बार भाजपा के टिकट पर मथुरा से चुनाव मैदान में हैं. हेमा ने साल 2004 में बीजेपी ज्वाइन किया था।
मनोज तिवारीमनोज तिवारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वह इस बार दिल्ली की नॉर्थ इस्ट सीट से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर वह 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इस सीट पर मनोज तिवारी का सामना कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार से है। इस सीट पर रोचक मुकाबला हो सकता है। मनोज तिवारी दिल्ली के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्वांचल के वोटरों पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'भोजपुरी सिनेमा के स्टार एवं गायक दिनेश लाल यादव एक बार फिर आजमगढ़ सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव से है। आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में दिनेश ने धर्मेंद्र को हराया था। इसे देखते हुए भाजपा ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। आजमगढ़ सीट पर यादव समुदाय की आबादी अच्छी-खासी है।
रवि किशनगोरखपुर से रवि किशन दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। भोजपुरी एवं हिंदी सिनेमा सहित कई भाषाओं में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके रवि किशन का इस सीट पर मुकाबला सपा की काजल निषाद से है। गोरखपुर सीट को योगी आदित्यनाथ का सीट माना जाता है। इस सीट से वह पांच बार सांसद चुने गए हैं। इस बार रवि किशन की राह आसान मानी जा रही है।
सायोनी घोषसायोनी घोष पश्चिम बंगाल के जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। बंगाली फिल्मों और टेलीविजन एक्ट्रेस सायोनी घोष ने साल 2021 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं। साल 2021 में में सायोनी को पार्टी की तरफ से युवा शाखा का अध्यक्ष बनाया गया था।
सुरेश गोपीमशहूर अभिनेता सुरेश गोपी को भाजपा ने केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। सुरेश गोपी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं। वे कई कई तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिन्दी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। सुरेश गोपी बीजेपी के राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें त्रिशूर सीट से कांग्रेस के टीएन प्रतापन ने हराया था।
गोविंदामशहूर एक्टर गोविंदा मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव से पहले वह शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए। गोविंदा साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वो जमीन से जुड़े हुए हैं और सभी लोग पसंद करते हैं। एक बार फिर उन्होंने सियासत में कदम रखा है।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब ...और देखें
अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा
भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं
Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी
पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए
फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited