इलेक्शन

सिर्फ 2 प्रतिशत वोटों का अंतर हुआ और BJP जीत गई AAP से 26 सीट ज्यादा, समझिए पूरा समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को करारी हार मिली है। बीजेपी 27 सालों बाद सत्ता में वापस लौटी है, आप की हार और बीजेपी की जीत में सिर्फ दो प्रतिशत वोट का अंतर है, इसी 2 प्रतिशत में दिल्ली में खेला और केजरीवाल सत्ता से बाहर हो गए।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को भले ही आम आदमी पार्टी (आप) की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा सीटें मिली हों, लेकिन दोनों के बीच वोट शेयर में मात्र दो प्रतिशत का अंतर है। यह दिखाता है कि माइक्रो मैनेजमेंट में भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वी से कोसों आगे निकल गई। वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर भी पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में दो प्रतिशत बढ़ा, लेकिन वह इसका फायदा नहीं ले पाई।

दिल्ली जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी

2 प्रतिशत में 26 सीट का अंतर

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 5 फरवरी को हुए मतदान में भाजपा को 45.56 प्रतिशत और आप को 43.57 प्रतिशत वोट मिले। हालांकि, सीटों के मामले में 48 का आंकड़ा हासिल कर भाजपा काफी आगे निकल गई। वहीं, विधानसभा की 70 सीटों में से 'आप' के खाते में 22 सीटें आईं।

End Of Feed