इलेक्शन

Video: खाली कुर्सियां देख ऐसी नाराज हुईं JDU सांसद लवली आनंद, बिना भाषण दिए गईं लौट

बिहार में आज नोखा में एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कुर्सियां खाली देखकर शिवहर की जेडीयू सांसद लवली आनंद बिफर गईं। उन्होंने मंच से ही कार्यकर्ताओं को खरी खोटी सुनाई तथा बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम से चली गई।

FollowGoogleNewsIcon

रोहतास जिले के नोखा में शनिवार को आयोजित एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, जब शिवहर से जेडीयू सांसद लवली आनंद मंच पर अपना संबोधन देने आईं, लेकिन सामने खाली कुर्सियां देखकर गंभीर नाराजगी जाहिर की और बिना भाषण दिए ही मंच छोड़कर लौट गईं।

खाली कुर्सियां देखकर भड़कीं लवली आनंद

खाली कुर्सियां देखकर भड़कीं लवली आनंद

कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ था और इसका समापन करीब 4 बजे के आसपास हुआ। इस लंबे अंतराल के दौरान कई वक्ताओं ने मंच से अपने विचार रखे। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार सांसद लवली आनंद को बतौर मुख्य अतिथि अंत में संबोधन देना था, लेकिन जैसे ही वह बोलने मंच पर आईं, उन्होंने देखा कि कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए रखी गई ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी थीं। दरअसल, कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही आयोजन स्थल के एक छोर पर कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी। इसका नतीजा यह हुआ कि बड़ी संख्या में लोग भाषण छोड़कर खाने की ओर चले गए। यह दृश्य देखकर लवली आनंद मंच पर ही आयोजन की अव्यवस्था पर नाराज हो गईं और उन्होंने कार्यकर्ताओं को खरी-खोटी सुनाई।

End Of Feed