इलेक्शन

Meerut Lok Sabha Chunav Parinam 2024: मेरठ से विजयी हुए अरुण गोविल, सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को हराया

Meerut Lok Sabha Chunav 2024 Parinam: टीवी सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने मेरठ लोकसभा सीट को चर्चित बना दिया है। भाजपा ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को मेरठ से प्रत्याशी बनाया और भाजपा का यह प्रयोग सही साबित हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

Meerut Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Arun Govil vs Sunita Verma who will win in Meerut: मेरठ लोकसभा सीट भी उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार है। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को चुनौती शिकस्त दी है। यहां पर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला हुआ।

मेरठ लोकसभा चुनाव रिजल्ट

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अरुण गोविल सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा से 10,585 वोट के अंतर से आगे चल रहे हैं। अरुण गोविल को अबतक 5,46,469 वोट मिले, जबकि सुनीता वर्मा के पक्ष में 5,35,884 वोट पड़े। वहीं, 87,025 वोट के साथ बसपा उम्मीदवार देवव्रत कुमार त्यागी तीसरे नंबर पर रहे।

राजेंद्र अग्रवाल की जगह मिला टिकट

टीवी सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने इस सीट को चर्चित बना दिया है। भाजपा ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को मेरठ से प्रत्याशी बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने उनके खिलाफ सुनीता वर्मा को मैदान में उतारा है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने देवव्रत कुमार त्यागी को टिकट दिया है।

End Of Feed