इलेक्शन

दिल्ली में BJP को ऐसे ही नही मिली जीत, RSS की 'खामोश नीति' ने पलटा खेल; समझिए पूरा समीकरण

दिल्ली में आरएसएस के खामोशी से किए गए प्रचार ने बीजेपी को जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है। आरएसएस ने जिस तरह से रणनीति बनाकर लोगों तक पहुंची और आप की विफलताओं को उजागर किया, उससे बीजेपी को चुनाव में काफी फायदा हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली में बीजेपी 27 सालों बाद जीती है, बीजेपी की दिल्ली जीत में आरएसएस की भी बड़ी भूमिका रही है। पर्दे के पीछे से रणनीति बनाना और फिर खामोशी से जनता के बीच पहुंचना, संघ की इस नीति से बीजेपी को काफी फायदा हुआ है। आरएसएस कई दिनों से इस काम में लगी थी, उसे कार्यकर्ता जनता से सीधे संवाध कर रहे थे और केजरीवाल सरकार की विफलताओं को उजागर कर रहे थे।

दिल्ली में भाजपा की जीत में आरएसएस की भूमिका है बड़ी

बीजेपी की जीत में आरएसएस की भूमिका

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान आरएसएस ने मतदाताओं को राष्ट्रीय राजधानी की प्रगति की खातिर एक ‘‘प्रभावी और जवाबदेह’’ सरकार चुनने के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया, जिससे चुनावों में भाजपा को शानदार जीत हासिल करने में मदद मिली। राजनीतिक दलों के जोर-शोर से किए गए चुनाव प्रचार के बीच आरएसएस स्वयंसेवकों ने खामोशी से ‘‘मतदाता जागरूकता’’ अभियान चलाया, जिसके तहत दिल्ली में ‘‘हजारों बैठकें’’ की गईं और इनमें स्वच्छता की कमी, पेयजल आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ वायु प्रदूषण और यमुना नदी की सफाई जैसे ‘‘जरूरी’’ सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा की गई।

End Of Feed