इलेक्शन

राजद के बाहर या भीतर? जिन पांच परिवारों पर तेज प्रताप यादव ने लगाया है करियर बर्बाद करने का आरोप, उनपर किया बड़ा खुलासा

बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि वे 12 साल से रिश्ते में थे। तेज प्रताप यादव के इस कदम को राजद सुप्रीमो लालू ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

FollowGoogleNewsIcon

लालू यादव के बड़े बेटे और राजद के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव ने फिर से 5 परिवारों को लेकर दावा किया है। तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि इन्हीं पांच परिवारों ने उनके खिलाफ साजिश रची है। हालांकि तेज प्रताप ने इस पांचों परिवारों के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि वो आने वाले दिनों में इनका नाम बता देंगे। तेज प्रताप यादव ने कोर्ट जाने की भी धमकी दी है।

तेज प्रताप यादव (फोटो- TejPratapYadavOfficial)

तेज प्रताप यादव जाएंगे कोर्ट

पीटीआई से बात करते हुए अपने ट्वीट पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा- "पांच लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद करने का काम किया... वे मेरे खुशमिजाज स्वभाव को बर्दाश्त नहीं कर सके और इसलिए मेरे करियर को बर्बाद करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए। मैं कोर्ट जाऊंगा और केस भी करूंगा... मुझे लगता है कि इन लोगों ने आरएसएस और बीजेपी से पैसे लिए और मेरी छवि खराब करने की कोशिश की क्योंकि उन्होंने देखा कि चुनाव आ रहे हैं और युवाओं में मेरे लिए क्रेज है। मैं जल्द ही पांच परिवारों के इन लोगों के नाम सबके सामने रखूंगा...।"

End Of Feed