एंटरटेनमेंट

Salman Khan: 'मिट्टी में मिला देंगे...' सलमान खान से मुलाकात के बाद CM एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

CM Eknath Shinde on Salman Khan: फिल्म सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का तूल पकड़े हुए है इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फिल्म अभिनेता सलमान खान से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  1. सीएम एकनाथ ने कहा-सरकार पूरी तरह से सलमान और उनके परिवार के साथ खड़ी है
  2. उन्होंने इस मामले में शामिल गैंग को खत्म करने की चेतावनी भी दी
  3. शिंदे ने कहा कि गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

CM Eknath Shinde on Salman Khan: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सलमान खान के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की बताते हैं कि एकनाथ शिंदे काफी देर तक सलमान खान के घर पर रहे वहीं इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने गैंगस्टरों को उखाड़ फेंकने का भरोसा दिया और कहा कि 'मिट्टी में मिला देंगे...'

सलमान खान से मुलाकात के बाद CM एकनाथ शिंदे ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

उन्होंने कहा है कि सरकार पूरी तरह से सलमान खान और उनके परिवार के साथ खड़ी है, उन्होंने इस मामले में शामिल गैंग को खत्म करने की चेतावनी भी दी।

शिंदे ने कहा कि गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त को खान और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।शिंदे ने कहा, 'मैंने सलमान खान को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके पीछे खड़ी है और उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मुंबई में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।'

End Of Feed