बॉलीवुड

Dil Dhadakne Do 2 से किस्मत चमकाएंगे Aamir Khan, क्या जोया अख्तर संग मिलाया हाथ?

Aamir Khan in Dil Dhadakne Do 2: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की अप्कमींग फिल्मों में अब एक और प्रोजेक्ट का नाम जुड़ गया है। खबर है की एक्टर ने दिल धड़कने 2 के लिए जोया अख्तर संग हाथ मिला लिया है, यहाँ जानिए क्या है पूरा सच।

FollowGoogleNewsIcon

Aamir Khan in Dil Dhadakne Do 2: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सिर्फ यही नहीं हर कोई उनकी अप्कमींग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, हालांकि काफी समय से एक्टर ने इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है। कहा जा रहा है की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्म देने के बाद आमिर खान अपनी आने वाली फिल्मों को भी काफी सतर्क हो गए हैं। हालांकि उनकी इस लिस्ट में जोया अख्तर की फिल्म का नाम जुड़ गया है जो हिट रही थी। टाइम्स नो नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर ये पूरी खबर है क्या।

Aamir Khan in Dil Dhadakne Do 2

पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) फिल्म दिल धड़कने दो (Dil Dhadakne Do 2) के दूसरे भाग को लेकर काम कर रही है। साथ ही वह इस बार भी अपनी इस फिल्म में पहले की तरह ईमोशन और ड्रामा भरना चाहती है। ऐसे में वह किरदारों को भी कहानी के मुताबिक कास्ट करना चाहती है, जिससे फिल्म में और जान आए। खबरों की माने तो फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) ने दिलचस्पी दिखाई है और दोनों के बीच बातें चल रही है।

इसी की वजह है फिल्म में एक किरदार का जो एक मिडल क्लास व्यक्ति पर है, ऐसे में जोया का मानना है की आमिर इस रोल के लिए फिट है। साथ ही आमिर ने जोया को आश्वाशन देते कहा है की उन्हे किसी भी भी चीज की जरूरत हो तो वह उनकी टीम से मदद ले सकती हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर जोया और आमिर की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

End Of Feed