बॉलीवुड

'मेघालय हत्याकांड' पर कोई मूवी नहीं बनाएंगे Aamir Khan, अफवाहों को एक्टर ने बताया निराधार

Aamir Khan on Meghalaya Murder Case Movie: बीते दिन बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर ऐसी खबरें वायरल हो रही थीं कि वो 'मेघालय हत्याकांड' पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इन खबरों पर अब आमिर खान ने बड़ा रिएक्शन देते हुए असली सच बताया है।

FollowGoogleNewsIcon

Aamir Khan on Meghalaya Murder Case Movie: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। बीते 24 घंटों से रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं कि आमिर खान आने वाले दिनों में 'मेघालय हत्याकांड' पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह वहीं हत्याकांड है, जिसमें सोनम नाम की एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति रजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड पर फिल्म बनाने की खबरों पर अब आमिर खान ने रिएक्शन दिया है।

Pic Credit: Google

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा, 'इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।' आमिर खान ने आगे कहा, 'मुझे सच में नहीं पता है कि ये कहानी कहां से शुरू हुई है।' आमिर खान ने साफ कर दिया है कि वो मेघालय हत्याकांड पर कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं। आमिर खान इन अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस करने में लगे हुए हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में आमिर खान को लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कुली' में कैमियो करते हुए देखा जाएगा। कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने इस मूवी से आमिर खान का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया था।

End Of Feed