बॉलीवुड

Oscar 2025 से बाहर हुई 'लापता लेडीज', Aamir Khan की टीम ने बयान जारी कर जताया दुख

Aamir Khan Production Team Official Statement on Laaptaa Ladies : आमिर खान प्रोडक्शन ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा है लापता लेडीज इस साल अकादमी पुरस्कार की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हम निश्चित रूप से निराश हैं. आइए आपको बताते हैं टीम ने क्या कहा .

FollowGoogleNewsIcon

Aamir Khan Production Team Official Statement on Laaptaa Ladies: किरण राव ( Kiran Rao) की फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 के शॉर्टलिस्ट से बाहर कर दिया है। इस खबर के बाद अब आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने बयान जारी किया है। एफएफआई ने इंडियन फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री दिलाई थी। हालांकि, यह फिल्म ऑस्कर 2025 के अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में अपनी जगह नहीं बना पाई। इस खबर पर आमिर खान की टीम ने बयान जारी करते हुए दुख व्यक्त किया है।

Aamir Khan Production Team Official Statement on Laaptaa Ladies:

आमिर खान प्रोडक्शन ने इसपर रिएक्ट करते हुए लिखा है लापता लेडीज इस साल अकादमी पुरस्कार की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हम निश्चित रूप से निराश हैं, लेकिन साथ ही हम इस सफर के दौरान मिले लोगों के समर्थन और विश्वास के लिए बेहद शुक्रगुजार हैं। बयान में आगे कहा गया है आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियो और किंडलिंग प्रोडक्शन की तरफ से हम अकादमी सदस्यों और एफएफआई जूरी को हमारी फिल्म पर विचार करने के लिए अपना आभार व्यक्त करते हैं। हम सभी बाकि 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीमों को बधाई देते हैं तथा पुरस्कार के अगले पड़ाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

इन फिल्मों को किया गया है शॉर्टलिस्ट

End Of Feed