बॉलीवुड

Exclusive: 'महाभारत' के बाद रिटायर नहीं होंगे आमिर खान, एक्टर ने अफवाह पर डाली मिट्टी

अभिनेता आमिर खान को लेकर काफी समय से ऐसी बातें हो रही हैं कि वो महाभारत करने के बाद रिटायर हो जाएंगे और फिर कभी एक्टिंग नहीं करेंगे। जूम टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए आमिर खान ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि लोगों ने उनके बयान को गलत तरह से ले लिया था।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान जल्द ही अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर लेकर दर्शकों के सामने होंगे, जो स्पेशल बच्चों की जिंदगी को बड़े पर्दे पर पेश करेगी। सितारे जमीन पर का ट्रेलर और गाने दर्शकों के दिलों को छू रहे हैं, जिसे देखते हुए ये माना जा रहा है कि आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी करने में सफल रहेंगे। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान और लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद आमिर खान को एक सफल मूवी की दरकार है, जिसे सितारे जमीन पर पूरी कर सकती है।

Aamir Khan as Krishna

कुछ वक्त पहले आमिर खान ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाभारत एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसके बाद वो रिटायर हो सकते हैं। इसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि आमिर खान जल्द ही महाभारत शुरू कर सकते हैं, जिसके बाद वो एक्टिंग की दुनिया से सन्यास ले लेंगे। आमिर खान ने रियाटरमेंट की अफवाहों पर जूम टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए चुप्पी तोड़ दी है और कहा है कि लोगों ने उनके बयान को गलत तरह से लिया था।

image (1)

आमिर खान के अनुसार, 'महाभारत मेरी आखिरी मूवी नहीं होगी। अभी चक्कर ये है कि आप कुछ भी बोलो, उसका गलत ही मतलब निकाल लिया जाता है। मुझसे पूछा गया था कि क्या ऐसी कोई फिल्म है, जिसके बाद आपको काम करने का मन न करे और आप एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लें। इसका जवाब देते हुए मैंने कहा था कि अगर मुझे ऐसी कोई फिल्म बनानी हुई, जिसके बाद मैं काम नहीं करना चाहूंगा तो वो महाभारत होगी क्योंकि इसकी कहानी में ऐसी-ऐसी चीजें हैं, जिन्हें पेश करने के बाद मैं रिटायर हो सकता हूं। लोगों को लगा कि मैंने अनाउंस कर दिया है कि महाभारत मेरी लास्ट मूवी होगी।' जो लोग ये मान रहे थे कि आमिर खान महाभारत के बाद रिटायर हो जाएंगे, उसके लिए ये बयान ठंडक देगा और उनके चेहरे पर खुशी बिखर जाएगी।

End Of Feed