बॉलीवुड

हीरामंडी की अपार सफलता के बाद भी काम के लिए भटक रही है अदिति राव हैदरी, फराह खान को बताया 'सूखा पड़ गया'

Aditi Rao Hydari Did'nt Find Work: अदिति राव हैदरी ने बताया कि हीरामंडी के बाद उन्हें काम तलाशने में परेशानी हो रही है। फराह खान के साथ अदिति राव हैदरी ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की। हाल ही में फराह खान( Farah Khan) के ब्लॉग में अदिति ने बताया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Aditi Rao Hydari Did'nt Find Work: बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी( Aditi Rao Hydari) अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। वेब सीरीज हीरामंडी( Heeramandi) में जब वह बिब्बो जान बनी थी तब हर कोई उनका दीवाना हो गया था। इस वेब सीरीज से अदिति राव हैदरी को अपार सफलता भी मिली थी। हर जगह उनके काम की पहचान हुई थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि हीरामंडी की सफलता के बाद भी वह अच्छे काम कर लिए तरस रहीं हैं। हाल ही में फराह खान( Farah Khan) के ब्लॉग में अदिति ने बताया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है।

Aditi Rao Hydari Did'nt Find Work

अदिति राव हैदरी ( Aditi Rao Hydari) हाल ही में फराह खान( Farah Khan) के साथ ब्लॉग में नजर आई। फराह खान के साथ अदिति राव हैदरी ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की। संजय लीला भंसाली के साथ अदिति राव हैदरी की वेब सीरीज हीरामंडी ने खूब सुर्खियां बटौरी थी। उनकी गजगामिनी वॉक काफी फेमस हुई थी, हालांकि अदिति ने बताया कि हीरामंडी के बाद उनके पास काम का आकाल पड़ गया है। उन्हें लगा था कि इतना फेमस होने के बाद खूब काम मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ मेरे पास कोई अच्छा काम नहीं आया। हीरामंडी के बाद वह काम के लिए तरस रही हैं तभी फराह खान ने मजाक में कहा कि इसलिए तुमने शादी कर ली।

अदिति राव हैदरी ( Aditi Rao Hydari) ने बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ से शादी के लिए एक सेकेंड भी नहीं सोचना पड़ा मैंने तभी शादी के लिए हाँ कर दी। उन्होंने आगे बताया कि वास्तव में! नहीं, गंभीरता से हमें इसे अलग-अलग समय पर करना पड़ा ताकि हम काम से वापस आ सकें, शादी कर सकें और फिर काम पर वापस जा सकें। लेकिन शादी बहुत मज़ेदार रही।

End Of Feed