बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बनेगी Sreeleela की जोड़ी, 'ड्रीम गर्ल' डायरेक्टर ने किया कमाल

Sreeleela to Star in Sidharth Malhotra's Next: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो उड़ती-उड़ती खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक कार्तिक आर्यन की रोमांटिक ड्रामा का हिस्सा होने के साथ-साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला को अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेक्स्ट मूवी मिल गई है। सिद्धार्थ-श्रीलीला की जोड़ी देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Sreeleela to Star in Sidharth Malhotra's Next: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद कई हसीनाएं अब धीरे-धीरे बॉलीवुड की दुनिया में अपने कदम जमा रही हैं। पूजा हेगड़े से लेकर रश्मिका मंदाना सहित कई साउथ एक्ट्रेसेस बॉलीवुड की फिल्में कर लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं। अब इस लिस्ट में साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीलीला का नाम भी जुड़ गया है। इन दिनों श्रीलीला (Sreeleela) को अभिनेता कार्तिक आर्यन की रोमांटिक मूवी की शूटिंग करते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक श्रीलीला को कार्तिक आर्यन के बाद बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की नेक्स्ट मूवी भी मिल गई है।

Sreeleela to Star with Sidharth Malhotra

श्रीलीला के हाथ लगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेक्स्ट

न्यूज18 की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलीला अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आएंगी। इस मूवी का निर्देशन राज शांडिल्य द्वारा किया जाएगा। राज शांडिल्य को उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'ड्रीम गर्ल' का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है। हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रीलीला और राज शांडिल्य की ओर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट श्रीलीला की कास्टिंग की बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीलीला को आने वाले दिनों में कार्तिक आर्यन संग अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही रोमांटिक-ड्रामा में देखा जाएगा। काफी दिनों पहले मेकर्स ने इस फिल्म का शानदार टीजर भी जारी किया था, जिसमें श्रीलीला और कार्तिक आर्यन की झलक देखने को मिली थी। वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों जान्हवी कपूर के साथ फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं

End Of Feed