बॉलीवुड

आमिर खान ने नहीं बनने दिया 'Jaane Tu… Ya Jaane Na' का सीक्वल !! डायरेक्टर अब्बास टायरवाला ने किया बड़ा खुलासा

Aamir Khan Rejected Jaane Tu Ya Jaane Na’s sequel: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय डायरेक्टर अब्बास टायरवाला (Abbas Tyrewala) ने हाल ही में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि साल 2008 में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी मूवी 'जाने तू...या जाने ना' (Jaane Tu… Ya Jaane Na) के सीक्वल को आमिर खान ने रिजेक्ट कर दिया था।
Aamir Khan Rejected Jaane Tu Ya Jaane Na’s sequel

Aamir Khan Rejected Jaane Tu Ya Jaane Na’s sequel

Aamir Khan Rejected Jaane Tu Ya Jaane Na’s sequel: बीते कुछ सालों में बड़े-बड़े डायरेक्टर्स और प्रोडक्शन्स हाउस सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल बना रहे हैं। कई डायरेक्टर्स ने तो अपनी फिल्मों को फ्रेंचाइजी में बदल दिया है। साल 2008 में एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी 'जाने तू...या जाने ना' (Jaane Tu… Ya Jaane Na) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में इन दोनों एक्टर्स की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया था। हाल ही में इस मूवी के डायरेक्टर अब्बास टायरवाला (Abbas Tyrewala) ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 'जाने तू...या जाने ना' के सीक्वल को बनाने के लिए आमिर खान (Aamir Khan) की ओर से हरी झंडी नहीं मिली थी।

यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि फैन्स अक्सर उनसे 'जाने तू...या जाने ना' के सीक्वल को बनाने के बारे पूछते हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर रहे अब्बास टायरवाला ने भी बताया कि उन्हें भी इंस्टाग्राम पर हर दिन इस तरह मैसेज आते रहते हैं। अब्बास टायरवाला ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने इसके सीक्वल की चर्चा आमिर खान के साथ की थी। आमिर खान ने इस हक में नहीं थे कि फिल्म का सीक्वल बनाने आए।

डायरेक्टर ने यह भी बताया कि उनके द्वारा शेयर किया गया आईडिया भी आमिर खान को खास पसंद नहीं आया था और उन्होंने इस कांसेप्ट को आगे नहीं बढ़ाया। आमिर खान ने भले ही इस फिल्म के सीक्वल के आईडिया को रिजेक्ट कर दिया था लेकिन फैन्स आज भी यही चाहते हैं कि 'जाने तू...या जाने ना' (Jaane Tu… Ya Jaane Na) का सीक्वल बने। वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' में देखा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited