बॉलीवुड

'Son Of Sardaar 2' के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने दिलजीत दोसांझ को लेकर चल रहे विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'दोनों साइड्स को बात...'

Ajay Devgn on Diljit Dosanjh's Controversy: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) के ट्रेलर लॉन्च पर दिलजीत दोसांझ को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है। अजय देवगन ने कहा कि इस मामले में बातचीत करने की जरूरत है।

FollowGoogleNewsIcon

Ajay Devgn on Diljit Dosanjh's Controversy: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) का ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज कर दिया है। इस मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद सभी ने अजय देवगन स्टारर की खूब तारीफ की है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ-साथ रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, अश्विनी कालसेकर, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और शरत सक्सेना सहित पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। इस मूवी में अजय देवगन सरदार के लुक में दिखाई देंगे। 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को लेकर चल रहे विवाद पर भी खुलकर बात की।

Pics Credit: Instagram and Varinder

दिलजीत दोसांझ को लेकर बात करते हुए चल विवाद पर अजय देवगन ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ट्रोलिंग कहां से आ रही है। क्या सही है और क्या गलत है। मैं उनकी जगह इस बारे में कमेंट नहीं कर सकता हूं। उसकी अपनी प्रॉब्लम होगी। जो लोग दिलजीत दोसांझ की आलोचना कर रहे हैं उनकी अपनी समझ होगी।'

इस बारे में आगे बात करते हुए अजय देवगन ने कहा, 'जब दो अलग-अलग दृष्टिकोण होता तो बैठकर बात करने से इसका समाधान निकलेगा। आप अपने हिसाब से सोच रहे हैं, वो अपने हिसाब से सोच रहे हैं, ऐसा नहीं होता। इसलिए मैं किसी को दोष नहीं दूंगा। मैं यह भी नहीं कहूंगा कि इसमें कौन गलत है और कौन सही है। मेरा मानना है कि उन्हें बातचीत की जरूरत है।'

End Of Feed