बॉलीवुड

Son of Sardaar 2: अजय देवगन ने फाइनल की ट्रेलर की रिलीज डेट, इस दिन धमाका करेंगे मेकर्स

Son of Sardaar 2 Trailer Launch Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स ने 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर को लॉन्च करने की डेट को फाइनल कर लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Son of Sardaar 2 Trailer Launch Date: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'रेड 2' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। दिलचस्प बात यह है कि इस मूवी को ओटीटी भी खूब पसंद किया गया। 'रेड 2' की सफलता के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी नई फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस मूवी का टीजर देखने के बाद से ही फैन्स अजय देवगन को 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) में देखने के लिए बेताब हैं।

Ajay Devgn-starrer Son Of Sardaar 2

जुलाई में इस दिन रिलीज होगा 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर

बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र के अनुसार मेकर्स ने अब 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर लॉन्च करने की डेट फाइनल कर ली है। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते यानी 11 जुलाई को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट के साथ 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर को लोगों के बीच पेश करेंगे। सुनने में यह भी आ रहा है कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान 'सन ऑफ सरदार 2' की पूरी स्टारकास्ट भी मौजूद रहेगी।

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह, अश्विनी कालसेकर, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे और शरत सक्सेना सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस मूवी में दिवंगत अभिनेता मुकुल देव भी दिखाई देंगे। हैरानी की बात यह है कि 'सन ऑफ सरदार 2' से सोनाक्षी सिन्हा को बाहर कर मेकर्स ने मृणाल ठाकुर की कास्ट किया है।

End Of Feed