बॉलीवुड

सारा अली खान शादी के लिए यूज करती है डेटिंग ऐप्स? कहा-'मिलकर ही पता चलता है...'

सारा अली खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मेट्रेो इन दिनों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म की कहानी को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान सारा ने डेटिंग ऐप्स के बारे में विस्तार से बात की। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा।
Sara Ali Khan

Sara Ali Khan

सारा अली खान की फिल्म मेट्रो इन दिनों आज यानी 04 जुलाई को सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। अब इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। मेट्रो इन दिनों की टक्कर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर और काजोल की फिल्म मां से हो रही है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के समय सारा अली खान ने डेटिंग ऐप्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

India Asia Cup 2025 Squad: कुछ ही देर में एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

प्रमोशन के समय सारा अली खान ने बताया-"मैंने कभी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं किया है। कुछ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और यह ठीक है, लेकिन मुझे लगता है कि मिलकर ही पता चलता है। ऐसी दुनिया में जहां सब कुछ इतना डिजिटल हो गया है, अगर किसी साथी से मिलना भी डिजिटल हो जाए, तो यह मेरे लिए मजेदार नहीं होगा।"

हमेशा बिल पे करने वाला पार्टनर नहीं चाहिए

सारा अली खान ने कहा-"अगर मेरा पार्टनर हमारे रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, तो मैं उसे 108 बार ग्रीन फ्लैग दूंगी। मैं हमेशा बिल पे करने वाले पार्टनर पर भी विश्वास नहीं करती। मैं इसे बांटने में विश्वास करती हूं। इसके अलावा अगर वे मुझसे अक्सर मेरे ठिकाने के बारे में पूछते हैं, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, जब तक कि वे मुझे जीपीएस के माध्यम से ट्रैक नहीं कर रहे हैं या मुझसे यह साबित करने के लिए नहीं कह रहे हैं कि मैं कहां हूं।"

इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा

सारा हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आ रही हैं। आदित्य रॉय कपूर सहित अन्य स्टार कास्ट वाली यह रोमांटिक ड्रामा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के अलावा सारा आनंद एल राय के साथ फिल्म में भी नजर आने वाली है। वही सारा आयुष्मान खुराना के साथ धर्मा प्रोडक्शंस की एक्शन फिल्म का भी हिस्सा बनने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited