बॉलीवुड

Kesari Chapter 2 Fans Review: 'लौट आया खिलाड़ी', 'रुला रही है फिल्म' , केसरी 2 देखकर थिएटर से निकले लोग क्या कह रहे हैं

Kesari Chapter 2 Fans Review: भारत के इतिहास को दिखाती फिल्मों से दर्शकों का कुछ अलग ही जुड़ाव होता है। और जब बात आती है देशभक्ति की तो लोग सिनेमाघरों पर छा जाते हैं। केसरी चैप्टर 2 से लोगों को इन दो चीजों की सबसे ज्यादा उम्मीद है। आइए बताते हैं फैंस ने कैसी बताई अक्षय कुमार की मूवी

FollowGoogleNewsIcon

Kesari Chapter 2 Fan Review: अक्षय कुमार( Akshay Kumar) -आर माधवन( R.Madhavan) स्टार फिल्म केसरी 2 ( Kesari Chapter 2) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जलियांवाला बाग हत्याकांड के कोर्टरूम ड्रामा पर बनी फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो में लोगों ने देखना शुरू कर दिया है। कल रात हुई स्क्रीनिंग के बाद से बॉलीवुड के कई स्टार्स फिल्म का रिव्यू कर रहे थे, लेकिन अब जाकर असली रिव्यू सामने आया है। थिएटर से निकलकर फैंस अपना रिव्यू दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार ने हमें रुला दिया। वहीं कुछ लोग फिल्म की कहानी को जबरदस्त बता रहे हैं। आइए आपको बताते हैं लोगों को कैसी लग रही है केसरी 2

Kesari Chapter 2 Fan Review

भारत के इतिहास को दिखाती फिल्मों से दर्शकों का कुछ अलग ही जुड़ाव होता है। और जब बात आती है देशभक्ति की तो लोग सिनेमाघरों पर छा जाते हैं। केसरी चैप्टर 2 ये दोनों चीजें दर्शकों के सामने पेश कर रही है। भारत का इतिहास और खून में दौड़ती देशभक्ति। इसका असर पहले दिन अच्छा देखने को मिल रहा है। पहले दिन का शो देखकर आ रहे फैंस भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा केसरी चैप्टर 2 एक शक्तिशाली और भावनात्मक रूप से चार्ज फिल्म है, यह ऐतिहासिक नाटक जलियांवाला बाग हत्याकांड की दुखद घटनाओं को दिल दहला देने वाली प्रामाणिकता के साथ जीवंत करता है...

एक अन्य यूजर ने फिल्म के लिए लिखा बड़े पैमाने और देशभक्ति के बावजूद, इसमें यादगार बनने के लिए भावनात्मक गहराई और मनोरंजक कहानी का अभाव है।

थिएटर से निकलकर आ रहे फैंस इसे बेहतरीन बता रहे हैं और भावनाओं से भरी हुई इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed