बॉलीवुड

Nitin Desai Death: Akshay Kumar ने आर्ट डायरेक्टर के सम्मान में टाला OMG 2 ट्रेलर लॉन्च, फैंस ने की तारीफ

OMG 2 trailer postpone: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai Death) के सम्मान में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग मूवी ओएमजी 2 (OMG 2 Trailer) का ट्रेलर लॉन्च इवेंट टाल दिया है। अक्षय कुमार के इस कदम की उनके फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म ओएमजी 2 इस स्वतंत्रता दिवस रिलीज होनी है।

FollowGoogleNewsIcon

OMG 2 trailer postpone: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी ओएमजी 2 का ट्रेलर 2 अगस्त के दिन रिलीज होने वाला था लेकिन मेकर्स ने इसे टालने का फैसला लिया है। असल में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने आत्महत्या कर ली है, जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर है। नितिन देसाई की मृत्यु से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। अक्षय कुमार इस दुख के मौके पर ओएमजी 2 का ट्रेलर लॉन्च करके खुशी नहीं मनाना चाहते थे, जिस कारण उन्होंने ट्रेलर लॉन्च टालने का फैसला लिया है।

OMG 2 Trailer

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ट्वीट करके लोगों को इस बात की जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि नितिन देसाई अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। वो प्रोडक्शन डिजाइनिंग के बेताज बादशाह थे। वो हमारी फिल्म इंडस्ट्री में अहम स्थान रखते थे। उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया था। उनका यूं चले जाना हमारे लिए बड़ा झटका है। नितिन देसाई के सम्मान में हम फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर आज लॉन्च नहीं करेंगे। हमारी फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर कल 11 बजे लॉन्च होगा।'

इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी OMG 2

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ओएमजी 2 इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म ओएमजी 2 की सीधी टक्कर सनी देओल की गदर 2 से है। ट्रेड एक्सपर्ट्स इस क्लैश के लिए काफी एक्साइटेड हैं। माना जा रहा है कि जब ये दोनों फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो दर्शक कन्फ्यूज हो जाएंगे।

End Of Feed