बॉलीवुड

17 साल बाद फिर से साथ आ रहे हैं सैफ अली खान-अक्षय कुमार, प्रियदर्शन की फिल्म में करेंगे धमाल

Akshay Kumar-Saif Ali Khan New Movie: 90 के दो फेमस स्टार अक्षय कुमार और सैफ अली खान एक नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। दोनों एक्टर ने फिल्म निर्माता प्रियदर्शन की मूवी साइन की है। फिल्म को लेकर कई अन्य टाइटल भी दिमाग में आ रहे थे लेकिन अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी के साथ यह नाम एकदम परफेक्ट लग रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Akshay Kumar-Saif Ali Khan New Movie: अक्षय कुमार ( Akshay kumar) और सैफ अली खान( Saif Ali Khan) एक बार फिर से साथ काम करने जा रहे हैं। करीब 17 साल बाद बॉलीवुड की ये जोड़ी एकसाथ फिल्म करने जा रही है। जिस न्यूज ने फैंस को खुश कर दिया। इन दोनों कलाकारों को साथ लाने वाले कोई और नहीं बल्कि फिल्म निर्माता प्रियदर्शन है। जो दोनों स्टार्स के साथ नई मूवी बनाने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग तो शुरू नहीं हुई है लेकिन इसका टाइटल सामने आ गया है। फिल्म का नाम "हैवान" रखा जाएगा। आइए बताते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी

Akshay Kumar-Saif Ali Khan New Movie:

एचटी सिटी की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का नाम "हैवान" होगा। एक सूत्र ने बताया की टीम को लगा कि यह उनके विषय का सबसे अच्छा वर्णन करता है, और बिल्कुल वैसा ही बताता है जैसा प्रियदर्शन इसे देखते हैं। फिल्म एक रोमांचक थ्रिलर के रूप में बनाई जाएगी। फिल्म को लेकर कई अन्य टाइटल भी दिमाग में आ रहे थे लेकिन अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी के साथ यह नाम एकदम परफेक्ट लग रहा है।

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अक्षय कुमार और सैफ अली खान इ 2016 की मलयालम फिल्म ओप्पम के हिंदी रीमेक के लिए साथ आ रहे हैं, जिसमें मूल रूप से मोहनलाल ने अभिनय किया था। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार फिल्म में विलेन की भूमिका निभाएंगे। बताया जा रहा है कई अक्षय और सैफ को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई उन्होंने इसे पढ़ते ही हाँ बोल दिया था। । फिल्म के बारे में बात करते हुए, सूत्र ने कहा,यह एक रोमांचक और मनोरंजक थ्रिलर फिल्म है। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, यह दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगी। फिल्म इस साल अगस्त में फ्लोर पर आएगी और 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।

End Of Feed