बॉलीवुड

करण जौहर की 'तख्त' के बंद होने अक्षय ओबेरॉय ने तोड़ी चुप्पी, बोल 'मेरी आत्मा भी..'

Akshay Oberoi on Takht Was Shelved: करण जौहर हमेशा से ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'तख्त' को बनाने को लेकर उत्साहित थे। इस मूवी में अक्षय ओबेरॉय को एक अहम रोल ऑफर हुआ था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म के बंद होने पर खुलकर बात की है।

FollowGoogleNewsIcon

Akshay Oberoi on Takht Was Shelved: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'तख्त' की घोषणा की थी। इस मूवी में बॉलीवुड एक्टर अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) के शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि जब करण जौहर के इस प्रोजेक्ट के बंद होने की खबर सामने आई तो फैन्स भी हैरान रह गए थे। हाल ही में अक्षय ओबेरॉय ने कन्फर्म करते हुए बताया कि वो इस मूवी का हिस्सा थे। अक्षय ओबेरॉय यह भी बताया कि जब 'तख्त' बंद हुई तो उनकी हालत कैसी थी।

Pic Credit: Instagram/akshay0beroi/

न्यूज18 शोशा संग बात करते हुए अक्षय ओबेरॉय ने बताया कि उन्हें फिल्म में औरंगजेब और दारा शिकोह के तीसरे भाई मुराद बख्श की भूमिका ऑफर हुई थी। जब अक्षय ओबेरॉय ने इस मूवी का हिस्सा होने को लेकर करण जौहर से पहली मुलाकात की थी, जब निर्माता से कितने प्रभावित हुए थे। अक्षय ने कहा, 'इस मूवी के लिए मुझे ऑडिशन नहीं देना पड़ा था। ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्होंने मेरा काम पहले देखा हुआ था और उन्हें वो पसंद आया था। करण जौहर भी मेरे साथ काम करने वाले थे। मेरा लुक हुआ था।'

अक्षय ओबेरॉय ने कहा कि यह सपना जल्द ही टूट भी गया था। अक्षय ने आगे बताया, 'मैं अपने लिविंग रूम में बैठा हुआ था और न्यूज पढ़ रहा था। मैंने देखा कि फिल्म के बंद होने की खबर उसमें थी, जिसके बारे में मुझे बताया ही नहीं गया था। मेरी आत्मा अंदर से टूट गई थी।' अक्षय ने कहा कि कोविड-19 की वजह से उस दौरान कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स बंद हो गए थे।

End Of Feed