बॉलीवुड

आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने उड़ाया एक्ट्रेस का मजाक, बोले- मेरी बहन पूजा भट्ट की जैसी 'न एक्टिंग, न टैलेंट, न ही...

Rahul Bhatt Said Alia Bhatt has No Talent: जब उनसे आलिया के बारे में पूछा गया तब राहुल ने कहा कि वह पूजा भट्ट के बराबर बिल्कुल भी नहीं हैं। मेरी राय में वह पूजा भट्ट की आधी भी नहीं है। उन्होंने आलिया भट्ट में कोई टेलेंट न होने की बात भी कही है।

FollowGoogleNewsIcon

Rahul Bhatt Said Alia Bhatt has No Talent: अभिनेत्री आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) को इंडस्ट्री की उभरती सुपरस्टार कहा जाता है। जिस तरह से वह बैक टू बैक हिट फिल्में कर रही है लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। हालांकि ऐसा लगता है उनके सौतेले भाई राहुल भट्ट को बहन का काम पसंद नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल भट्ट ने आलिया का मजाक उड़ाया, उनके अब तक के करियर को केवल पीआर और मीडिया का काम बताया। राहुल ने आलिया को अपनी सगी बहन पूजा भट्ट से भी कंपेयर किया।

Rahul Bhatt Said Alia Bhatt has No Talent

हिन्दी रश के साथ इंटरव्यू में राहुल भट्ट ( Rahul Bhatt) ने अपनी बहन आलिया भट्ट( Alia Bhatt) पर बात की, जब उनसे आलिया के बारे में पूछा गया तब राहुल ने कहा कि वह पूजा भट्ट के बराबर बिल्कुल भी नहीं हैं। मेरी राय में वह पूजा भट्ट की आधी भी नहीं है, कोई टैलेंट नहीं, कोई एक्टिंग नहीं, कोई लुक नहीं और न ही उनके जितनी सेक्सी। वह पूजा भट्ट( Pooja Bhatt) के आगे पानी कम चाय हैं। हम सभी भाई-बहनों में पूजा ही हैं जो बेस्ट हैं। राहुल भट्ट ने आगे कहा कि आलिया भट्ट को पीआर को कैसे हैंडल करना है अच्छे से आता है तभी यह यूनिवर्स उनके साथ हैं। उन्हें मीडिया की सारे तौर-तरीके आते हैं जिस वजह से वह सुपरहिट बन गई हैं।

आलिया भट्ट संग अपने रिश्ते पर राहुल भट्ट ने कहा कि मेरा उनसे ज्यादा कुछ रिश्ता नहीं है और न ही कोई खराब बॉन्ड है। अब वह सुपरस्टार बन गई हैं मैं उसे फोन कर के यह नहीं कह सकता कि मैं आ रहा हूं, वह अब एक मां बन गई है और उसकी अच्छे लड़के से शादी हुई है। मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से वह अपनी बहन शाहीन का ध्यान रखती हैं। बताते चले कि राहुल भट्ट महेश भट्ट की पहली पत्नी किरन के बेटे हैं वह पूजा भट्ट के सगे भैया हैं।

End Of Feed