बॉलीवुड

इलाहाबाद हाई कोर्ट से अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को मिली हरी झंडी

Jolly LLB 3 Update: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का अच्छा खासा बज बना हुआ है। हाल ही में अक्षय की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के गाने भाई वकील है पर आपत्ति जताते हुए एक याचिका दायर की गई थी। इस बीच अक्षय की मूवी को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। आइए नजर डालते है रिपोर्ट पर...
jolly llb 3

Pic Credit- Akshay Kumar (instagram)

Jolly LLB 3 Update: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर विवाद भी हो गया है। हाल ही में 'जॉली एलएलबी 3' के गाने भाई वकील है पर आपत्ति जताते हुए एक याचिका दायर की गई थी। इसके बाद कई लोगों को ऐसा लग रहा था कि फिल्म पर बैन लग जाएगी। हालांकि फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को कोर्ट से राहत मिल गई है। आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर...

जॉली एलएलबी को लेकर सामने आया अपडेट

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने फिल्म के गाने भाई वकील है को लेकर दायर एक याचिका को खारिज कर दिया। इस मामले में जस्टिस संगीता चंद्रा और जस्टिस बृज राज सिंह की बेंच ने स्पष्ट कहा कि गाने के बोलों या फिल्म के ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। अदालत ने बताया कि उन्होंने 'भाई वकील है' गाने के शब्दों को बारीकी से पढ़ा है और इसमें वकीलों के पेशे को नुकसान पहुंचाने वाला कोई शब्द नहीं है। इसी कारण से याचिका को खारिज कर दिया गया है।

कब रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म

बताते चलें कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस मूवी में अक्षय के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अनु कपूर, अमृता राव, बोमन ईरानी, सीमा बिस्वास और संजय मिश्रा भी नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार की कई फिल्में पाइपलाइन में है। इस लिस्ट में भूत बंगला, हेरा फेरी 3 और वेलकम टू जंगल के नाम शामिल है। इन मूवीज के दमकर अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस के किंग बन सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited