बॉलीवुड

41साल का हो गया अनिल-सुनीता कपूर का बंधन, मिस्टर इंडिया ने बेहद प्यारे अंदाज में बीवी को किया विश

Anil-Sunita Kapoor Wedding Anniversary: अभिनेता अनिल कपूर और सुनीता कपूर की शादी को आज 41 साल हो गए हैं। कपल पिछले 52 साल से एक दूसरे को जानता है। आज इस खुशी के मौके पर एक्टर ने पत्नी के साथ फोटोज शेयर की है। आइए देखते हैं अनिल कपूर ने पत्नी के लिए क्या नोट लिखा

FollowGoogleNewsIcon

Anil-Sunita Kapoor Wedding Anniversary: बॉलीवुड के माचो मैन अनिल कपूर(Anil Kapoor) की शादी को आज पूरे 41 साल हो गए हैं। अपनी धर्मपत्नी सुनीता कपूर( Sunita Kapoor ) के साथ एक्टर ने यह सफर तय किया है। आज सालगिरह के मौके पर अनिल ने अपनी पत्नी पर खूब प्यार बरसाया। खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने बीवी की जमकर तारीफ की। इसी के साथ उन्होंने हाल ही में गुजरी अपनी मां निर्मल कपूर को भी याद किया। आइए अनिल की इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Anil-Sunita Kapoor Wedding Anniversary

अनिल कपूर( Anil Kapoor ) ने पत्नी को शादी की 41वीं सालगिरह की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की। ढेर सारी फोटोज शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लंबा सा कैप्शन भी लिखा। कैप्शन में एक्टर ने सुनीता के साथ अपनी शादी में मील के पत्थर के बारे में बात की। उन्होंने कहा, शादी के 41 साल और एक-दूजे के साथ के 52 साल । एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं तुम्हारे लिए आभारी महसूस न करूं, सुनीता। शुरू से ही, तुम सिर्फ मेरी साथी नहीं थीं - तुम मेरी सपोर्ट सिस्टम थीं, मेरी निरंतरता थीं, और वह थीं जो जीवन के हर चरण में मेरे साथ खड़ी रहीं।

एक्टर ने अपनी दिवंगत मां और सुनीता के बान्डिंग पर भी बात की। अनिल ने साझा किया कि उनकी पत्नी उनकी माँ के लिए कैसे मौजूद थीं। इसे याद करते हुए एक्टर ने लिखा तुम माँ के लिए उन तरीकों से मौजूद थीं, जो मैं कभी नहीं हो सकता था - उनकी देखभाल करना, उनके साथ खड़े रहना और उन्हें अपने जैसा प्यार करना, खासकर जब मैं काम पर बाहर होता था, जो मेरे जीवन का लगभग हर दिन होता है। मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारे बिना क्या करता। मेरी पत्नी, मेरी साथी और मेरी आत्मा का हिस्सा बनने के लिए बहुत शुक्रिया हम हमेशा यूं ही साथ रहे।

End Of Feed